bol 8 1693923437
एंटरटेनमेंट

ईशा देओल के बंगले में है स्पेशल डांस हॉल: नटराज की मूर्तियों से हेमा मालिनी ने सजाया है कमरा, धर्मेंद्र-हेमा की फोटो लगे कुशन भी हैं



2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
bol 8 1693923437

एक्टर-प्रोड्यूसर ईशा देओल ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को अपने मुंबई के जुहू स्थित बंगले का टूर दिया। इस घर में एक्ट्रेस अपनी मां हेमा मालिनी और अपने परिवार के साथ रहती हैं। इनके घर में चारों तरफ हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की तस्वीरें लगी हुई हैं।

इसके अलावा सोफे पर रखे कुशंस को भी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की कस्टमाइज्ड तस्वीरों से सजाया गया है।

ये ईशा देओल के घर का डांस और लिविंग हॉल है।

ये ईशा देओल के घर का डांस और लिविंग हॉल है।

20 से 30 डांसर्स के साथ होते थे डांस हॉल में रिहर्सल: ईशा
ईशा ने अपने घर के डांस हॉल को नटराज की मूर्तियों से सजाया हुआ है। इस हॉल का ज्यादातर डेकोरेशन ईशा की मां हेमा मालिनी ने किया है। इस हॉल में ईशा और उनकी मां की डांस परफॉर्मेंस की तस्वीरें भी हैं।

ईशा ने बॉलीवुड बबल को बताया कि उनकी मां ने इस हॉल में सिर्फ एक बड़ा-सा मिरर लगाने की ही परमिशन दी है जबकि वो चाहती थीं कि इस हॉल में कई छोटे-छोटे मिरर हों। ईशा ने बताया- हम जुहू में हैं। हमारा बांद्रा में भी एक घर है।

ये डांस रूम है- यहां हम फुटवियर उतार कर जाते हैं क्योंकि ये हम इस स्पेस को पवित्र मानते हैं। यहां 20-30 डांसर्स के साथ डांस रिहर्सल होते थे।

मेरी मां यहां शूट के लिए तैयार हुआ करती थीं। मैंने बड़े होते हुए ये सब देखा है। इस कमरे में कोई भी चप्पल-जूतों के साथ नहीं जाता है। रूम टूर ने दौरान ईशा ने बताया कि उनकी इंगेजमेंट इसी हॉल में हुई थी।

2012 में ईशा देओल ने अपने बॉयफ्रेंड भरत तख्तानी से शादी की थी। ईशा-भरत की दो बेटियां भी हैं- राध्या और मिराया।

2012 में ईशा देओल ने अपने बॉयफ्रेंड भरत तख्तानी से शादी की थी। ईशा-भरत की दो बेटियां भी हैं- राध्या और मिराया।

डांस हॉल में मंदिर को भी जगह दी गई है।

डांस हॉल में मंदिर को भी जगह दी गई है।

ईशा के घर में अलग से ऑफिस का सेटअप भी है। यहां अवॉर्ड्स को डिस्प्ले में रखा गया है।

ईशा के घर में अलग से ऑफिस का सेटअप भी है। यहां अवॉर्ड्स को डिस्प्ले में रखा गया है।

ऑफिस स्पेस में धर्मेंद्र-ईशा की ये फोटो भी लगी है।

ऑफिस स्पेस में धर्मेंद्र-ईशा की ये फोटो भी लगी है।

ईशा ने मेकअप रूम की फोटो भी शेयर की। ये रूम एक छोटे से गार्डन एरिया में खुलता है।

ईशा ने मेकअप रूम की फोटो भी शेयर की। ये रूम एक छोटे से गार्डन एरिया में खुलता है।

लिविंग रूम में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की फोटो के कस्टमाइज्ड कुशन।

लिविंग रूम में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की फोटो के कस्टमाइज्ड कुशन।

बीते दिनों ईशा के प्रोडक्शन की शॉर्ट फिल्म एक दुआ को नॉन फीचर कैटेगरी में स्पेशल मेंशन नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।

खबरें और भी हैं…



Source link