Ek Bharat1
ताज़ा खबर

“Ek Bharat – Shreshtha Bharat” Cultural Exchange अभियान अंतर्गत गुजरात से आये पुलिस टीम द्वारा जिला जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण व खरीद मंदिर क्रोकोडायल पार्क का भ्रमण कर चांपा स्थित कोसा उद्योग, कांसा शिल्प आदि के बारे में ली गई जानकारी ……


जांजगीर चांपा , “Ek Bharat Shreshtha Bharat” Cultural Exchange between State Police Force farfar Cultural Exchange कार्यक्रम के तहत तृतीय चरण दिनांक 02.03.23 से 21.03.23 तक सम्मिलित होने हेतु गुजरात राज्य से आये 15 पुलिस कर्मियों के लिये निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार दिनांक 11.03.2023 को जिला जांजगीर-चांपा में भ्रमण किया गया।

Ek bharat

भ्रमण के दौरान थाना शिवरीनारायण मंदिर, खरौद मंदिर का दर्शन कर महानदी में नौकायान का आनंद लिया गया इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर श्री विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक महोदय से सौजन्य मुलाकात की गई तत्पश्चात क्रोकोडाईल पार्क कोटमीसोनार का भ्रमण किया गया।

Ek bharat
टीम द्वारा चांपा स्थित कोसा उद्योग, कांसा शिल्प आदि के बारे में जानकारी लेकर प्रकाश इंडस्ट्रीज का भ्रमण कर चांपा में रात्रि विश्राम किया गया।