whatsapp image 2023 05 15 at 184802 1684157391
Chhattisgarh

CG में अब होगी ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई: मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा – हिंसक प्राणी अगर घायल हो, तो वो और तेज हमला करता है



रायपुर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
whatsapp image 2023 05 15 at 184802 1684157391

कर्नाटक चुनाव के नतीजे आ गए हैं, कांग्रेस को यहां बंपर जीत मिली है। इस जीत के बाद छत्तीसगढ़ के विशेषाधिकार भूपेश बघेल के बड़े बयान सामने आए हैं। सीएम ने कहा कि कर्नाटक के रिजल्ट आने के बाद ईडी की ताबड़ तोड़ कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि जो शीर्ष पर बैठे हैं, वे इस घटना के दस्तावेज नहीं ढूंढ़ पाए हैं और ईडी के अधिकारी भी क्या ना करें, वे किंकर्तव्यविमूड़ की स्थिति में हैं। लेकिन ऐसा ही चकराएगा तो ताबड़ तोड़ कार्रवाई होगी क्योंकि बौखलाए हुए हैं। सीएम ने कहा कि हिंसक जानवर अगर घायल हो जाए तो क्या होता है, वो और तेज हमला करता है। तो इस तरह की स्थिति बनने वाली है।

प्राइवेट नेस्टर-मुलाकात कार्यक्रम के लिए भाठापारा प्रस्थान होने से पहले ये कंजेशन दिया

प्राइवेट नेस्टर-मुलाकात कार्यक्रम के लिए भाठापारा प्रस्थान होने से पहले ये कंजेशन दिया

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर केंद्र पर हमला

केन्द्र के सत्ता में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को 9 साल हो गए हैं। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम मोदी ने जो हासिल किया है, वह नोटबंदी है। उनके कार्यकाल के 9 साल के आंकड़े हैं लेकिन आज तक केंद्र सरकार ने ये नहीं बताया है कि कितना काला धन देश का जाम हो पाया है।

निगरानी में दस्तावेज जमा हुआ यह भी आज तक कि उन्होंने जारी नहीं किया। इसके अलावा लॉकडाउन से देश को भारी नुकसान हुआ है। लाखों लोगों को जान से हाथ खींचा,किटनों के लिए नौकरी मांगी। इसके कोई आंकड़े उन्होंने जारी नहीं किए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाटापारा विधानसभा की जनता से सीधी बैठक की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाटापारा विधानसभा की जनता से सीधी बैठक की

शौचालय बनवाए लेकिन वो भी अधूरा है, उज्ज्वला योजना होने की शुरुआत की तो 400 सौ रुपये रसोई गैस की कीमत अब बढ़ाकर 12 सौ हो गई है। जाली हाहाकार मचा रही है, जिससे हाथ में नुकसान हुआ है, किसानों की आय दोहरी करने की बात कह रही थी लेकिन किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

दिल्ली में उग्र लोगों ने आंदोलन करते हुए जान गवा दी हैं। कमेटी बनाई गई कमेटी का कोई अता-पता नहीं है। 6000 किसान सम्मान राशि देने की बात पहले कुछ लोगों को मिली थी उसके बाद जो नाम कटते गए फिर कटते गए और वह आंकड़े ही घट गए। अवधि में लोगों की उद्योग संबंधी शिकायतों में पूर्ति हुई और आज यह स्थिति है कि उसके बजट को एक तिहाई कर दिया गया है।

इस चुनाव में 75 पार विधानसभा – सी.एम

छत्तीसगढ़ में साल 2018 के इलेक्शन में भूपेश बघेल के प्रदेश अध्यक्ष बने, प्रदेश में कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी। इस बार के आंकड़ों को लेकर सीएम ने कहा कि 68 राज्यों में जीत मिली थी और बाद में 3 विधानसभाएं और जीतीं, कुल मिलाकर विधानसभाओं में हमारी उपस्थिति 71 की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वो अडिग रहे लेकिन जैसे मैं निमंत्रण बैठक कार्यक्रमों में जाता हूं तो नौजवान है, नारा उम्मीदवार हैं कि आपकी बार 75 पार तो जनता के जनादेश को स्वीकार करना ही होगा। आज किसान, मजदूर, नौजवान और महिला सब लोग कांग्रेस की सरकार फिर से बनाना चाहते हैं। देखिए पात्र तक पहुंचें।



Source link