रायपुर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पप्पू ढिल्लन के घर के बाहर की फोटो। ED की टीम एक्सेसर की थी।
भलाई में रहने वाले बड़े शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को ईडी ने गिरफ्तार किया है। रायपुर की विशेष अदालत में शराब कारोबारियों को पेश किया गया है। यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ से भी ज्यादा शराब का घोटाला हुआ है।
गुरुवार को सुबह पहुंचकर ईडी की टीम ने पप्पू के घर पर स्थित भिलाई को दस्तावेजों में जमा कर लिया। और फिर काफी देर तक पूछताछ की गई। ईडी ने कोर्ट से पप्पू ढिल्लन को 14 दिन की रिमांड पर लेने की मांग की है। अभी इस मामले में सुनवाई रायपुर के कोर्ट में जारी है।
ईडी का दावा है, हाल ही में छत्तीसगढ़ में करीब दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में अहम भूमिका पप्पू ढिल्लन की भी हो सकती है। इसका सबूत मिले हैं। पहले ही इस मामले में अनवर और नितेश पुरोहित नाम के अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं। अनवर मौजूदा 5 दिन की रिमांड पर ईडी की गिरफ्त में है। नितेश पुरोहित नाम के पेशेवर की तबीयत हुई ही खराब हो गई। जिसका इलाज चल रहा है।