2 3 1693553787
एंटरटेनमेंट

रामायण पर फिल्म बना रहे हैं डायरेक्टर नितेश तिवारी: सीता के रोल में दिख सकती हैं तमिल एक्ट्रेस साई पल्लवी, राम का किरदार निभाएंगे रणबीर



3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
2 3 1693553787

जल्द ही डायरेक्टर नितेश तिवारी भी हिंदू महाकाव्य रामायण पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में नितेश तिवारी ने मां सीता के रोल के लिए तमिल एक्ट्रेस साई पल्लवी को कास्ट करने का फैसला लिया है। एक्ट्रेस इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

फिल्म को नितेश तिवारी के साथ रवि उद्यावर को-डायरेक्ट करेंगे। वहीं, राम के किरदार में रणबीर कपूर को कास्ट किए जाने की बात सामने आ रही है।

saiplkkvter1657546060043 1693553711

नवंबर में होना है सीता के रोल के लिए लुक टेस्ट
इटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीता के रोल के लिए साई पल्लवी का लुक टेस्ट नवंबर में किया जाना है। इससे पहले दीपिका पादुकोण और फिर आलिया भट्ट को मां सीता के रोल के लिए कास्ट करने की बात सामने आई थी। हालांकि, इटाइम्स के मुताबिक डायरेक्टर ने कभी भी आलिया भट्ट को ये रोल ऑफर नहीं किया था।

इटाइम्स के सोर्स के मुताबिक मां सीता के रोल के लिए साई ही डायरेक्टर की पहली पसंद है और जब तक लुक टेस्ट नहीं हो जाता, तब तक कास्टिंग में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। साई पल्लवी ने 2005 में तमिल फिल्म कस्तूरी मान से डेब्यू किया था।

राम के किरदार में दिखेंगे रणबीर, रावण की कास्टिंग नहीं हुई फाइनल
फिल्म में रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, रावण के रोल के लिए KGF एक्टर नवीन कुमार गौड़ा के लुक टेस्ट की बात सामने आई है। हालांकि, अब तक इस रोल के लिए लीड एक्टर के नाम की पुष्टि नहीं हुई है।

बीते दिनों ये खबर आई थी कि डायरेक्टर ने रावण के रोल में KGF एक्टर यश उर्फ नवीन कुमार गौड़ा को चुना है लेकिन यश ने नेगेटिव रोल करने से मना कर दिया।

ranbirkapoorpromotingbrahmastra 1693553749

इससे पहले ऋतिक रोशन को रावण के रोल में कास्ट किए जाने की बात भी सामने आ रही थी, लेकिन प्रोजेक्ट में हो रही देरी की वजह से ऋतिक रोशन ने भी इस रोल के लिए मना कर दिया था।

बीते दिनों फिल्म आदिपुरुष पर हुई कंट्रोवर्सी के बाद डायरेक्टर नितेश तिवारी ने कहा था कि वो रामायण पर देखने लायक फिल्म बनाएंगे। नितेश तिवारी ने ये भी कहा था कि वो कास्ट को लेकर जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर देंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link