रायपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ में सामने आया 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले का मेल अब सियासी रूप ले चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को इसी मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के प्रमुख धरना प्रदर्शन किया। इसका नाम महाधरना दिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ पूर्व मंत्री और पूर्व पार्षद पार्षद सुभाष।
रायपुर के पुरानापारा स्थित धरना स्थल पर इस महाधरने का आयोजन किया गया। इसी तरह का धरना नारायणपुर जिले में भी भाजपा के नेता दे रहे थे, वहां लाखों रुपए की शराब से भरे ट्रक नेताओं ने पकड़ा

शहर के नेताओं ने महाधरना में हिस्सा लिया।
रायपुर के महाधरने में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव जैसे नेता शामिल हुए। जिला संगठन के नेता भी इस प्रदर्शन में नजर आए और सभी ने एक सुर में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

ढेबर को जब पकड़ा गया था ईडी ने
5 दिन पहले रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय ने व्यवसायी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया। ईडी ने कहा था कि ढेबर ने कुछ कारोबारियों, अफसरों और नेताओं के साथ मिलकर दो हजार करोड़ के शराब घोटाले को अंजाम दिया है। इसके बाद से बीजेपी इस मुद्दे पर सुपर एक्टिविटी कर कांग्रेस को घोर निंदा कर रही है।

अरुण साव ने सम्बोधित किया।
कांग्रेस से जनता न्यास है
महाधरने में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा- छत्तीसगढ़ कांग्रेस की मौजूदा सरकार ने डॉ मनमोहन सिंह की सरकार को घोटाले के मामले में पीछे छोड़ दिया है। हम कांग्रेस लेकर नाकामियां और उनके भ्रष्टाचार को जनता के बीच जा रहे हैं। जनता की अदालत में उनके कांड को हम उजागर कर रहे हैं। जनता के बीच कांग्रेस को लेकर ज़मानत है। कांग्रेस को सब लोगों को याद रहता है। 2023 में बीजेपी की सरकार बनेगी।
छत्तीसगढ़ में घोटाले की जांच करें ED
भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जैसे ही बोलना शुरू किया। धरणस्थल पर माइक साउंड सिस्टम बंद हो गया। इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल की गाड़ी से साउंड सिस्टम को जोड़ा गया। बृजमोहन अग्रवाल ने जोशीले अंदाज में दाखिले से कहा कि वो कांग्रेस को सत्ता की कुर्सी से चुने हुए तैयार हैं।

बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को सत्ता से हटाने का संकल्प बनाया।
बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि साढ़े चार साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में शराब में 2 हजार नहीं 20 हजार करोड़ से भी ज्यादा घोटाला किया है। वे छत्तीसगढ़ियावाद के नाम पर जनता को बरगलाने की कोशिश की और दूसरे तरह का घोटाला करते रहे। हम तो ईडी से मांगेंगे की शराब घोटाले की तरह रेत घोटाला, जमीन घोटाला,चावल घोटाला,कैंपा घोटाला,डी जाल घोटाला,जंगल माफियाओं द्वारा किया जा रहा घोटाला,रायपुर का स्मार्ट सिटी घोटाला भी उजागर करें। ताकि छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो सके।

गणेश शंकर मिश्रा ने सम्बोधित किया।
पूर्व आईएएस ने बताया कि कैसे हुआ खेल
रायपुर से लगे मंदिर हसौद में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा महाधरने में शामिल हुए। मिश्रा ने घोटाला का सारा विज्ञान भी जनता को समना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के निर्देश पर बड़े स्तर पर शराब घोटाला हो रहा है। ईडी ने जिस अफसर को पकड़ा, अनवर ढेबर बकायदा आबकारी विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करते थे, उन्हें देखते थे।

आगे धरना पीछे पकड़ी गई शराब।
भाजपा नेताओं ने पकड़ी शराब
नारायणपुर में भाजपा का महाधरना आयोजित किया गया था, वहां कोतवाली थाना क्षेत्र में साप्ताहिक इतवारी बाजार स्थल पर एक ट्रक में शराब मिली। इसमें 42 लाख रुपए की शराब भरी गई थी। ये देख बीजेपी नेताओं ने ट्रक को घोटाल लिया। शराब घोटाले पर ही प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन जारी था। और यहां इस तरह शराब पकड़ में आने से बवाल बढ़ा। मौके पर भी पुलिस काफी देर तक पहुंचती है यहां बीजेपी के कार्यकर्ता अड़े हुए हैं।
डॉ. रमन सिंह बोले अवैध बिक रही शराब
डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव जिले में महाधरना दिया। उन्होंने अवैध शराब को लेकर भी प्रदेश कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में 30 से 40% शराब अवैध रूप से बेची जा रही है, बिना होलो, वेट और एक्साइज ड्यूटी के सरकारी स्टोर में पीसीएम के नाम से दो हजार करोड़ रुपए वसूले गए। भ्रष्टाचार का बड़ा प्रमाण नहीं मिलेगा कि सरकार खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है।

खाली योग्यता भी बहुत कुछ कह रही थीं।
खाली हो रही है
रायपुर के धरना प्रदर्शन में जितनी उम्मीद थी लोग नहीं आए। जिला भाजपा की टीम पर इस स्थिति में लाेग आने की जिम्मेवारी थी। कार्यक्रम में विधायक, सांसद यहां तक के प्रदेश अध्यक्ष के मौजूद होने के बाद भी ज्यादा भीड़ नहीं पहुंचे। बीजेपी के लोगों की संख्या की अनुमति की बात का हवाला देकर बचा रहे हैं। चर्चा है कि रायपुर में इतनी कम संख्या के लेकर संगठन के बड़े नेताओं ने असंतोष भी जाहिर किया है।
मूनत अवेयरनेस नहीं आया
बीजेपी के इस महाधरना कार्यक्रम में रायपुर के कई बड़े बीजेपी नेता नहीं आए। इनमें से एक नाम पूर्व मंत्री राजेश मूणत का भी रहा है। संगठन में इसे लेकर चर्चा होती रही। सोशल मीडिया पर भी देर शाम तक इस कार्यक्रम के संबंध में कोई सूचना चंद्रमा की ओर से जारी नहीं की गई।

महाधरने में शामिल हुए संगठन के नेता।
ये नेता मौजूद हैं
रायपुर जिले में आयोजित महाधरना में प्रदेश के उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, प्रदेश के योग्यताधारी नंदन जैन, प्रदेश के मंत्री किशोर महानंद, पूर्व विधायक नंद कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष ललित जयसिंघ, अशोक पांडेय, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सच्चिदानंद उपासने, लोकेश कावड़िया, सुभाष तिवारी, डॉ. सलीम राज , अंजय शुक्ला ,ओंकार बास , सूर्यकान्त राठौड , राकेश सिंह ठाकुर , श्यामा चक्रवर्ती , गोपी साहू , अकबर अली , अमरजीत सिंह अंबडा , महिला मोर्चा से ममता साहू स्वप्न मिश्रा , मिनी पांडे , शैलेन्द्रि परगनिहा ,वंदना राठौर ,युवा मोर्चा से रितेश मोहरे, हरिओम साहू, समीर फरीकार, गोविंदा गुप्ता पहुंचे।