यौन उत्पीड़न के आरोप लगते रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर योग गुरु बाबा रामदेव ने जोरदार हमला बोला है। रामदेव बाबा ने पहलवानों के धरना-प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।
रामदेव ने कहा कि देश के पहलवानों का जंतर मंतर पर बैठो और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगना बहुत ही आम बात है। रामदेव बाबा ने कहा कि वह रोज मुंह उठाकर बार-बार मां-बहन-बेटियों के लिए दुआ करता है यह बहुत ही निंदनीय कुकृत्य और पाप है। ऐसे लोगों को तुरंत जेल हो जाना चाहिए।
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवानों ने 28 मई को नई संसद के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाले हैं। वहीं साक्षी मलिक ने जानकारी देते हुए कहा था कि वो 28 मई को नई संसद के बाहर महिला महापंचायत करेगी। इसमें शामिल होने के लिए सिंधुरा बॉर्डर, टिकरी, गाजीपुर सीमाओं के समर्थक आए।