बताया जा रहा है कि दिल्ली AIIMS में सर्वर हैकिंग का असर गृह मंत्रालय तक में पड़ा। यही वजह है कि इस मामले को लेकर MHA में इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है। इसमें IB के सीनियर अधिकारी, AIIMS एडमिनिस्ट्रेशन, NIC, NIA के सीनियर अधिकारी, दिल्ली पुलिस और MHA के सीनियर अधिकारी समेत दूसरे अफसरों के बीच इस मामले पर चर्चा हुई। खबर है कि इस मामले में 2 सिस्टम एनलिस्ट को सस्पेंड किया गया है।