GettyImages 1229050808
वारदात

बिहार में चर्चित ‘पकड़ौआ विवाह’ की घटनाओं में कमी! इस साल पूरे राज्य में तीन मामले ही आए सामने



राज्य पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक इस साल मार्च तक राज्यभर में मात्र तीन मामले राज्य भर में पकड़ौआ विवाह के दर्ज किए गए है। इसके तहत अररिया, पूर्णिया और औरंगाबाद में एक -एक मामले दर्ज किए गए हैं। इसके पहले 2020 में पकड़ौआ विवाह के 33 तथा 2021 में 14 मामले दर्ज किए गए थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि राज्य के कतिपय जिलों से बलपूर्वक विवाह कराए जाने के लिए असमाजिक तथा अपराधी प्रकृति के लोगों के द्वारा कभी कभार युवकों का अपहरण किए जाने की घटनायें सामने आती हैं। अपहृत युवक का विवाह किसी कन्या से करा दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि आमतौर पर ऐसी घटनाओं के पीछे का कारण युवक के परिजनों की दहेज लोलुपता तथा कन्या पक्ष के द्वारा दहेज दिए जाने की असमर्थता है।

पुलिस भी मानती है कि दहेज की विभीषिका तथा कुरीति के कारण ही ऐसे कन्या पक्ष के द्वारा आपराधिक तत्वों का सहयोग लेकर विवाह के लिए युवाओं का अपहरण कराया जाता है।

पूर्व में ऐसे मामले उत्तर बिहार के कुछ जिलों में ²ष्टिगोचर होते थें, बाद में अन्य जिलों में भी ऐसी घटनाएं शुरू हो गई थीं। वैसे, जानकार इसे शिक्षा की कमी भी बताते हैं।



Source link