687e0f8e 11c2 4a27 b5ae e74dff08c2aa 1684999770193
Chhattisgarh

सरकारी स्कूल में मिली 11 साल के बच्चे की लाश: धारदार हथियार से हत्या, एक दिन पहले खेलने निकला, लेकिन तब से था लापता



रायगढ़10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
687e0f8e 11c2 4a27 b5ae e74dff08c2aa 1684999770193

रायगढ़ जिले के ग्राम चिराईपानी के सरकारी स्कूल में गुरुवार सुबह बच्चे की लहूलुहान लाश मिली है। छात्र प्रीतम चौहान (11 वर्ष) एक दिन पहले लापता हो गया था, जिसकी तलाश कर रहे थे। छात्र शासकीय प्राथमिक विद्यालय चिराईपानी में पढ़ा गया। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, जिंदल प्लांट के पास स्थित चिराईपानी गांव के सरकारी स्कूल में 11 साल का बच्चा प्रीतम चौहान छठी कक्षा में पाठ था। बुधवार को छात्रों को घर से दिखाते हुए निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों और ग्रामीणों ने रात भर उसकी खोज की और उसकी सतह की जांच की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह कुछ चिल्ड्रन स्कूल परिसर में खेलने के लिए पहुंचे, तो वहीं एक निर्माणाधीन इमारत में उनकी लाशें देखी गईं।

बच्चों ने तुरंत प्रीतम की लाश होने की खबर गांव वालों और उनके परिजनों को दी। ब्राजील के पिता हीरालाल अन्य दावेदारों के साथ पहुंचे। वहां वीडियो देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी एकल ओपीडी, कोट्रा रोड पुलिस, फोरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वॉड के इलाके में पहुंची है। स्क्रीनशॉट की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि शव के पास ही खून खून पड़ा मिला है। बच्चे के टीशर्ट पर भी लगा खून। शव पर निशान के निशान भी पाए गए हैं। अनुघात पर धारदार हथियार भी बरामद हुआ है।

खबरें और भी हैं…



Source link