भले ही देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केसों में कमी आई है। लेकिन इस बीच कोरोना के मामले लगातार बढ़े भी हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार 219 नए मामले सामने आए हैं और 9 हजार 651 लोग ठीक हुए हैं। वहीं एक दिन पहले कोरोना वायरस के 6 हजार 168 नए मामले मिले थे। जो एक दिन पहले की तुलना में आज अधिक है।
#COVID19 | India reports 7,219 fresh cases and 9,651 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 56,745
Daily positivity rate 1.98% pic.twitter.com/xZ30Hq0r9A— ANI (@ANI) September 3, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार 219 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा देश में 24 घंटे में 9,651 लोग ठीक भी हुए हैं। साथ ही देश में देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी घटे हैं। देश में सक्रिय मामले 56 हजार 745 हैं और दैनिक पाजिटिविटी दर 1.98 फीसद है।
आपको बता दें देश में कोरोना से अब तक कुल 4 करोड़ 38 लाख 65 हजार 016 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा देश में 5 लाख 27 हजार 965 लोगों की मौत हुई है। वहीं, भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान भी 213 करोड़ से अधिक हो गया है। देश में अब तक 213 करोड़ 01 लाख 07 हजार 236 लोगों को कोरोना टीका दिया गया है।