whatsapp image 2023 05 22 at 165039 1684754507
Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में गौठानों पर सियासत: बीजेपी के ‘चलबो गौठान,खोलबो पोल’ अभियान के जवाब में कांग्रेस का ‘मेरा गौठान मेरा अभिमान’ कार्यक्रम



रायपुर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
whatsapp image 2023 05 22 at 165039 1684754507

छत्तीसगढ़ में इन दिनों गौठानों को लेकर जमकर सियासत हो रही है। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों आमने-सामने हैं। “चलबो गौठान खोलो पोल’ अभियान के तहत जहां बीजेपी के तमाम नेता और विधायक गौठानों में सरकार की गोधन न्याय योजना की पोल खोलने में जुटे हैं, तो वहीं कांग्रेस ने इसके जवाब में ” गौमेराठान मेरा अभिमान’ पखवाड़े की शुरुआत कर दी है । इस कार्यक्रम की शुरुआत रायपुर के गोकुल नगर गौठान से यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने यहां गौ-सेवा और श्रमदान कर की। यूथ कांग्रेस ने सोमवार से प्रदेश के 10,000 से ज्यादा गौठानों में “मेरा गौठान मेरा अभिमान” (गौ सेवा पखवाड़ा) की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत यूथ कांग्रेस 22 मई से 7 जून तक छत्तीसगढ़ के सभी गौठान में गई सेवा कार्य करती है। यहां आकाश शर्मा ने गौठान समिति के साथ मिलकर कार्य किया और गौ-सेवा की। साथी गौठान में गोबर से आने वाले लोगों को देखा गया और महिला सहायता समूह का सम्मान किया गया।

इस राज्य पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया

इस राज्य पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया

उनका कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ये महत्वपूर्ण योजना सफल साबित हो रही है। जबकी बीजेपी नेताओं द्वारा जनता को लेकर भ्रम की जानकारी फैलाई जा रही है कि घोटालों में कुछ नहीं हो रहा है तो बस भ्रष्टाचार हो रहा है। आकाश शर्मा ने कहा कि बीजेपी केवल गौमाता के नाम पर वोट मांगना चाहता है उनकी सेवा नहीं करता। भाजपा के इस अभियान से केवल गौठान समिति में काम करने वाली महिला स्व-सहायता धारण करने वालों को दुख पहुंचता है।



Source link