अडानी मामले पर यूं तो अभी तक वित्त मंत्री, आरबीआई, सेबी और वित्त मंत्रालय ने गोलमोल जवाब दिए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे मामले पर संदिग्ध खामोशी ओढ़े हुए हैं। इसी मामले को सामने रखते हुए कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह प्रधानमंत्री से अडानी मामले पर रोज 3 सवाल पूछेगी।
कांग्रेस नेता और कम्यूनिकेशन प्रभारी जयराम रमेश ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने तीन सवालों वाला एक पत्र प्रधानमंत्री के संबोधित किया है। इस पत्र में जयराम रमेश ने लिखा है कि, “पनामा पेपर्स खुलासे के सिलसिले में 4 अप्रैल 2016 को वित्त मंत्रालय ने ऐलान किया था कि आपने निजी तौर पर विभिन्न एजेंसियों के समूह को निर्देश दिया था कि ऑफशोर टैक्स हैवंस से आने वाले पैसे के लेनदेन की जांच की जाए। इसी तरह चीन के हांगजू में 5 सितंबर 2016 को हुए जी20 शिखर सम्मेलन में, आपने कहा था कि “हमें आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित आश्रयों को खत्म करने, मनी लॉन्ड्रर्स को ट्रैक करने और बिना शर्त प्रत्यर्पित करने और जटिल अंतरराष्ट्रीय नियमों और बैंकिंग के जटिल जाल को तोड़ने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।” आपके इन बयानों से साफ है और सवाल उठते हैं कि आप यह कहकर नहीं बच सकते कि “हम अडानी के हैं कौन।”