Shankarlal Agrwal 9Sep1
लेटेस्ट

शहर के दो स्थानों पर कांग्रेस नेता शंकर लाल अग्रवाल ने आगंतुकों के लिए किया भंडारे की व्यवस्था : जन्माष्टमी उत्सव पर शंकर लाल अग्रवाल का परिवार और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमजनों की सेवा लगे रहे


रायगढ़ , कांग्रेस नेता व समाजसेवी शंकर लाल अग्रवाल ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के दो प्रमुख स्थानों पर अपने सेवा कार्य की परंपरा को जारी रखते हुए भंडारे की व्यवस्था किया गया था। रायगढ़ एसपी ऑफिस के समीप और रायगढ़ जूटमिल मार्ग पर गोगा राइस मिल के चौक में लगाए गए भंडारे में शंकर लाल अग्रवाल का पूरा परिवार आमजन और श्रद्धालुओं की सेवा करते नजर आए हैं।

Shankarlal%20Agrwal%209Sep4

यह कोई पहला मौका नहीं जब शंकर लाल अग्रवाल और उनके भाई दयानंद अग्रवाल जेष्ठ पुत्र दीपक अग्रवाल बेटे जतिन सहित परिवार के अन्य सदस्य लोगों की सेवा में अपने पसीना बहा रहे थे उनके साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता भी दूर- दराज से आए ग्रामीणों के सेवा में दिनभर लगे थे । इससे पहले शहर में निकलने वाले भव्य रामनवमी शोभा यात्रा, सतनामी समाज का सतनाम शोभायात्रा या फिर परशुराम जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम हो इन सभी शहर के बड़े आयोजनों में शंकर लाल के पूरे परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहता है बल्कि पूरा परिवार शिद्दत के साथ लोगों के सेवा में जुटा रहता है। गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एसपी ऑफिस के समीप लगाए गए पंडाल में विधिवत पूजा अर्चना कर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार हरे राम तिवारी, कामता पटेल, गणेश घोरे, विजय जायसवाल, सहित कई दिग्गज नेता और शहर के गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में भंडारा दिन 12 बजे प्रारंभ किया गया।
Shankarlal%20Agrwal%209Sep2
वही जूट मिल रोड गोगा राइस मिल के सामने में लगाए गए भंडारे में शंकर अग्रवाल और जूट मिल क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भंडारे का शुभारंभ किया गया दोनों ही स्थान पर लगाए गए भंडारे में दिनभर हजारों की तादाद में लोगों ने भंडारे का लाभ उठाया। जूट मिल रोड के भंडारे में पुसौर और सरिया बरमकेला तथा आसपास के क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ इस कदर उमड़ पड़ा की पुलिस प्रशासन को व्यवस्था संभालना पड़ा। वहीं वहीं एसपी ऑफिस के समीप लगाए गए भंडारे में दोपहर से ही लोगों की कतार देखने को मिला यहां शहर के साथ-साथ दूसरे शहर या गांव से आने वाले लोगों को भी भंडारे के साथ-साथ पानी की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई। शंकर लाल के द्वारा लगातार किए जा जन सेवा के कार्य की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं वही संबंध शंकरलाल का कहना है कि लोगों की सेवा कर पाने से मन को अपार शांति मिलती है रायगढ़ धर्म और संस्कृति की नगरी है और जन्माष्टमी के अवसर पर जिले ने जिले ही नहीं प्रदेश भर से लोग रायगढ़ पहुंचते हैं ऐसे में रायगढ़ में अतिथि सत्कार की परंपरा है रायगढ़ आने वाले लोगों को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए हमारे परिवार की ओर से एक छोटा सा प्रयास हमने किया है दोनों ही स्थान पर लगे पंडाल में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे इस बात की संतुष्टि है ईश्वर ने चाहा तो हमेशा ही लोगों की सेवा में लगा रहूंगा।
Shankarlal%20Agrwal%209Sep3

मंत्री उमेश सहित कई दिग्गज नेता भी पहुंचे

7 सितंबर को रायगढ़ में भारत जोड़ो यात्रा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर रायगढ़ शहर में कांग्रेस के द्वारा यात्रा निकाला गया। कांग्रेस का पद यात्रा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मंत्री उमेश नन्द कुमार पटेल के साथ शहर के कई दिग्गज नेता एसपी ऑफिस के समीप शंकर लाल अग्रवाल द्वारा लगाए गए भंडारे में पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया है जिसमे कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल, अनिल अग्रवाल चीकू विभाष सिंह ठाकुर, कुलदीप नर्सिंग एल्डरमैन नारायण घोरे, सूरज उपाध्याय वरिष्ठ नेता अमित काटजू मनोरंजन नायक सहित अनेक कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।