Congress Meeting
वारदात

उदयपुर नव संकल्प के फैसलों को लागू करने में जुटी कांग्रेस, 1 और 2 जून को राज्यों में अयोजित करेगी शिविर



कांग्रेस में उदयपुर नव संकल्प शिविर के प्रस्तावों को लागू करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को कांग्रेस महासचिवों की बैठक में चार अहम फैसले हुए। इसके तहत देश भर के सभी राज्यों में एक और दो जून को कांग्रेस पार्टी शिविर का आयोजन करेगी।

उदयपुर नव संकल्प को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को महासचीवों और प्रभारियों की दूसरे दौर की बैठक बुलाई गई। कांग्रेस संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रियंका गांधी समेत तमाम प्रभारी महासचिव मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित दूसरे दिन की इस बैठक के बाद कर्नाटक प्रभारी और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रभारी महासचिवों की इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए जिनमें चार प्रमुख रूप से कुछ समय में कार्यान्वित किए जाएंगे।



Source link