खड़गे ने कहा कि हम जो कहते हैं, वो हम करके दिखाते हैं और हमने ये पहले भी किया है। जब हमारी केन्द्र में सरकार थी, सोनिया गांधी जी मनरेगा की स्कीम लाई, सोनिया गांधी जी फूड सिक्योरिटी कानून लाईं और गरीबों के पेट भरने के लिए उन्होंने राईस फ्री करके बांटने की योजना दी। बच्चों को विद्या देने के लिए, शिक्षण के लिए उन्होंने कानून बनाया, ऐसे कई कानून हमने बनाए, जो गारंटी हमने दी, वो हमने लागू किया। यहां कि जो केसीआर की सरकार है, वो जो कहती है, वो करती नहीं है। हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं। एक गारंटी आपको सोनिया गांधी ने दी थी, उन्होंने कहा था कि तेलंगाना के लोगों को मैं आजाद करके अलग तेलंगाना राज्य बनाकर दूंगी। तब उन्होंने अलग तेलंगाना राज्य आपको दिया और आज आप तेलंगाना में हैं।
खड़गे ने कहा कि लेकिन जिन लोगों ने कुछ नहीं किया, वे लोग बहुत बोलते हैं कि उन्होंने ही देश को आजादी दिलाई। मेहनत हमने की, कांग्रेस ने आजाद करवाया, तेलंगाना को अलग राज्य कांग्रेस ने किया, लेकिन ये लोग आज मैं किया, तू किया कर रहे हैं और दुनिया भर में प्रचार कर रहे हैं। लेकिन हमने वोट के लिए तेलंगाना नहीं बनाया था, हमने जनता के दु:ख और दर्द को समझकर उनके लिए ये तेलंगाना अलग करके दिया था।