रायगढ़ । थाना तमनार अंतर्गत निवासरत महिला (उम्र 23 साल) द्वारा उसके पति, सास-ससुर, फुफू सास एवं ससुराल के अन्य 02 व्यक्ति पर दहेज के नाम पर गाली, गलौच मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करने वालों पर कार्रवाई के लिये पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया । शिकायत पत्र जांच के लिये थाना लैलूंगा भेजा गया । शिकायत पत्र जांचकर्ता अधिकारी सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, थाना लैलूंगा द्वारा आवेदिका उसके मायकेवालों पूछताछछ बयान लेकर जांच किया गया । महिला बताई कि 4 साल पहले हिन्दू रिति रिवाज के साथ तमनार से शादी होकर लैलूंगा के इस गांव शादी होकर आयी है, इसका एक पुत्र तीन वर्ष का है । ससुराल पक्ष वाले दहेज के नाम पर गाली गलौच लडाई झगडा एवं मारपीट करके तीन वर्षीय पुत्र को छीन कर रख लिये । सामाजिक बैठक भी हुआ पर ससुरालवाले उनकी भी बात नहीं सुन रहे । तब पुलिस कार्रवाई के लिये पुलिस अधीक्षक को आवेदन दी । शिकायत जांच उपरांत दिनांक 30.08.2022 को थाना लैलूंगा में महिला के पति, सास-ससुर, फुफू सास सहित अन्य 02 पर प्रताड़ना का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
Related Articles
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक द्वारा प्रकरणों की सुनवाई 28 नवम्बर को
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक 28 नवम्बर को सवेरे 11 बजे प्रार्थना सभाकक्ष में जिले से प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों की सुनवाई करेंगी। छ.ग. महिला आयोग अधिनियम की धारा 10(3) प्रदत्त शक्ति के अनुपालन से जिले से प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मण्डल के नेतृत्व में चाँदनी चौक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन का भव्य स्वागत किया गया
रायगढ़: आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा हर साल की तरह अपने स्थापना दिवस विजया दशमी के उपलक्ष्य में शहर में पंथ संचालन किया गया,रामलीला मैदान से आरंभ कर शहर भ्रमण करते हुए पथ संचालन वापस रामलीला मैदान में समाप्त हुआ,आज इस कार्यक्रम के तहत भाजपा अल्प संख्यक द्वारा शहर के चांदनी चौक में भाजपा […]
5 खिलाड़ी, जिन्होंने सबसे अधिक बार ‘आईसीसी ओ’डबल प्लेयर ऑफ द ईयर’ का खिताब जीता है
पाकिस्तान (पाकिस्तान) क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (बाबर आजम) मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ गिने जाते हैं। आईसीसी की नंबर एक पर वे नंबर वन हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से बाबर आजम के बल्ले से उस तरह से रन नहीं निकल रहे हैं, जैसे पहले निकले थे। मगर फिर भी विश्व क्रिकेट में […]