pani 3 1685017260
Chhattisgarh

छोटे खिलेश की बड़ी कोशिश: तपती दोपहर में राहगीरों को पानी पिलाता है बच्चा, मटके जुटाकर खुद बनाया प्याऊ, सिंधी काउंसिल ने किया सम्मानित



रायपुर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
pani 3 1685017260

रायपुर में दोपहर की लू और गर्मी की सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच एक छोटे से बच्चे ने अपने छोटे से प्रयास का बड़ा माध्यम से संदेश दे दिया। खिलेश नाम का 12 साल का ये बच्चा काम कर रहा है, जिसकी आज के दौर में जरूरत है। वो है नि:स्वार्थ भाव से लोगों की मदद करना। दो मिट्टी के घड़े लेकर-आते जाते लोगों को खिलेश पानी बांट रहे हैं।

रायपुर के इस बच्चे ने किया नेक प्रयास।

रायपुर के इस बच्चे ने किया नेक प्रयास।

झुलसा देने वाली गर्मी के बीच खिले हुए लोगों के पत्ते गुलजार हो रहे हैं। शहर के आकाशवाणी चौक के पास सडियों से एक रहता है रहने के सपने जैसा है। यहां से गुजरने वाले राहगीर और ट्रेनमंदिरों को ठंडा पानी दे रहा है। खिलेश सरकारी स्कूल में छठवीं कक्षा के छात्र हैं। अपनी गर्मी की छुट्टी में हर रोज सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अपने छोटे से प्याऊ लोगों को पानी पिलाता है।

सेवा के भाव का सम्मान
प्याऊ के ठीक पीछे एक बड़ा सा घर है। वहीं से रोज ठंडक पानी लेकर आता है।
ये बच्चा ग्रंथ सागर आकाशवाणी का रहने वाला है। खिलेश ने कहा कि उसे ऐसा करने का मन बड़े दिनों से था और बिना किसी से कुछ कहता है, उसने दो घड़ों का बंदोबस्त किया और इस तरह पानी पिलाकर मानव सेवा कर रहा है।

परिषद के अधिकारियों ने सम्मानित किया।

परिषद के अधिकारियों ने सम्मानित किया।

सेवा के इस भाव का सम्मान सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने भी किया। बच्चे ने अधिकारियों को बताया कि ऐसा करने की प्रेरणा एक बुजुर्ग महिला ने दी और कहा बेटा गर्मी की छुट्टी में घर में बैठने की जगह किसी की मदद करना। सिंधी परिषद के अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने पूछा कि आगे क्या करोगे तो बच्चे ने कहा- बड़े पानी की फैक्ट्री लगाने लगे, जिससे और लोगों तक मदद पहुंच सके, ये सुनकर परिषद की टीम भावुक हो गई और गले लगाकर बच्चे को सम्मानित किया। इस दौरान संगठन के नितिन कृष्णानी भी मौजूद थे।



Source link