stock tips 1
बिजनेस

सीमेंट स्‍टॉक्‍स पक्‍का करेंगे रिटर्न, 3 ब्रोकरेज हाउसेज बोले-आगे कमाई का मौका, लिस्‍ट में कौन-कौन से शेयर



हाइलाइट्स

10 सितंबर के बाद भी सीमेंट कीमतों में एक बार और बढ़ोतरी के आसार हैं.
Emkay Global का कहना है कि अगस्त महीने में सीमेंट वॉल्यूम में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
कच्चे माल का रेट बढ़ने की वजह से भी सीमेंट का भाव बढ़ रहा है.

नई दिल्‍ली. चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में जुलाई और अगस्‍त महीने में सीमेंट की कीमतों में करीब दो फीसदी बढ़ोतरी हुई है. आमतौर पर बारिश की वजह से जुलाई महीने में सीमेंट की मांग प्रभावित होती है. लेकिन, इस बार कम मांग वाले दो महीनों में भी सीमेंट की कीमतों में इजाफा होने का असर अब सीमेंट स्‍टॉक्‍स पर भी दिख रहा है. ज्‍यादातर सीमेंट कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. यही कारण है कि अब ब्रोकरेज हाउसेज को भी सीमेंट स्‍टॉक्‍स में आने वाले समय में कमाई के मौके दिख रहे हैं.

आज यानी सोमवार 4 सितंबर को इंडिया सीमेंट (India Cement) के स्टॉक्स में जरूर गिरावट आई है, लेकिन अल्‍ट्राटेक (UltraTech Cement), श्री सीमेंट (Shree Cement), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement), एसीसी (ACC) और रामको सीमेंट (Ramco Cement) के स्टॉक्स में 2-6% की तेजी देखने को मिली है. ब्रोकरेज फर्म जेफ्रीरज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि सितंबर 2023 में सीमेंट कीमतें करीब 10-35 रुपये प्रति बोरी तक बढ़ी है. 10 सितंबर के बाद भी सीमेंट कीमतों में एक बार और बढ़ोतरी के आसार हैं. इससे सीमेंट कंपनियों के स्‍टॉक्‍स को सहारा मिलेगा.

ये भी पढ़ें-इस बैंक में 10 हजार लगाने वाले को मिले इतने पैसे कि खरीद लें दर्जनों मर्सिडीज और कई लग्‍जरी बंगले

cnbcTV18 हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म Emkay Global का कहना है कि अगस्त महीने में सीमेंट वॉल्यूम में बढ़ोतरी देखने को मिली है. अगस्त में मासिक आधार पर सीमेंट वॉल्यूम में 8-9% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. सीमेंट इंडस्ट्री सीमेंट कीमतों में 10-35 रुपए प्रति बोरी तक का इजाफा कर सकती है. कच्चे माल का रेट बढ़ने की वजह से भी सीमेंट का भाव बढ़   रहा है.

Nomura ने दी खरीदने की सलाह
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने श्री सीमेंट शेयर की रेटिंग को रिड्यूस से अपग्रेड कर “बाय” कर दिया है. साथ ही श्री सीमेंट शेयर का टार्गेट प्राइस भी बढ़ाकर 20,400 रुपये प्रति शेयर से 28,700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. नोमुरा ने अल्‍ट्राटेक सीमेंट को खरीदने की राय निवेशकों को दी है. इस शेयर का टार्गेट प्राइस 9235 रुपये तय किया है. एसीसी सीमेंट शेयर को भी ब्रोकरेज ने बाय रेटिंग दी है. इस शेयर का प्राइस 2300 रुपये प्रति शेयर तय किया है. श्री सीमेंट को होल्‍ड करने की राय ब्रोकरेज फर्म ने दी है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Stock market, Stock tips



Source link