दिल्ली पुलिस ने वार्ड-19 स्वरूप नगर से 4 दिसंबर के एमसीडी चुनाव के लिए आप के उम्मीदवार जोगिंदर सिंह के खिलाफ रिवॉल्वर लहराने पर एक प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की यह कार्रवाई हुई। वीडियो में सिंह उर्फ बंटी एक कमरे में चार अन्य लोगों के साथ डांस करते हुए रिवाल्वर लहरा हुए देखा गया है।
Man in the yellow shirt is Kejriwal's 'kattar imandar', well educated councilor candidate in New Delhi's MCD elections. ये लाएंगे परिवर्तन!!#MCDElections2022 pic.twitter.com/BfxZhxrSZZ
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) November 30, 2022
वीडियो में संज्ञान में आने के बाद दिल्ली के स्वरूप नगर थाने में जोगिंद्र सिंह उर्फ बंटी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। जोगिंद्र सिंह उर्फ बंटी वार्ड नंबर 19 से स्वरूप नगर से आम आदमी पार्टी की टिकट पर एमसीडी चुनाव का प्रत्याशी है। पुलिस अब जांच करेगी ये वीडियो कब बनाया गया है। बता दें कि नवजीवन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।