देश की प्रमुख स्टार्टअप बायजूज (Byju’s) अपनी दो सबसे बड़ी एसेट्स को बेचने की तैयारी में है। कंपनी अपने अपस्किलिंग प्लेटफॉर्म ‘ग्रेट लर्निंग’ (Great Learning) और कैलिफोर्निया स्थित रीडिंग प्लेटफॉर्म (Epic—on) को बेचेगी। इन एसेट्स से हासिल रकम का इस्तेमाल 1.2 करोड़ के टर्म लोन को चुकाने में किया जाएगा।
Byju’s ने 2021 में ‘एपिक’ को खरीदा था और इसके लिए 37.5 करोड़ डॉलर खर्च किए थे। मामले से वाकिफ एक सूत्र ने मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को बताया कि कंपनी को इसकी बिक्री से 40 से 55 करोड़ डॉलर मिलने की उम्मीद है। इस शख्स ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि कंपनी को एपिक के लिए तीन टर्मशीट मिल चुकी हैं और डील से जुड़ी बातचीत निर्णायक दौर में है।
कंपनी अपने प्रॉडक्ट ‘ग्रेट लर्निंग’ को भी बेचने की तैयारी में है और इसके लिए उसकी संभावित खरीदारों से बातचीत भी चल रही है। सूत्र ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म की बिक्री से कंपनी को 40 करोड़ डॉलर हासिल होने की उम्मीद है। Byju’s ने 2021 में 35 करोड़ डॉलर में ‘ग्रेट लर्निंग’ का अधिग्रहण किया था। हालांकि, ‘ग्रेट लर्निंग’ की बिक्री के लिए हो रही बातचीत अभी शुरुआती चरण में है।
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी इन दो डील के लिए बैंकरों के साथ बातचीत कर रही है। इसके अलावा, कंपनी इक्विटी के जरिेये फंड जुटाने की संभावनाओं की पड़ताल के लिए सोवरेन वेल्थ फंडों से भी बातचीत कर रही है। Byju’s का इरादा इस साल फरवरी तक कम से कम 70 करोड़ डॉलर जुटाना है। कंपनी ने मनीकंट्रोल की तरफ से भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।
अगर ‘ग्रेट लर्निंग’ और ‘एपिक’ की डील हो जाती है, तो इससे Byju’s को कैश संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए संसाधन मिल जाएंगे और वह अपने टर्म लोन का भुगतान कर पाएगी।