हाइलाइट्स
टोमैटो कैचप या सॉस मार्केट में हाई डिमांड वाला पॉपुलर प्रोडक्ट बन गया है.
कैचप बनाने की यूनिट चलाने के लिए 9 से 10 लोगों की जरूरत होती है.
टोमैटो कैचप के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास लाइसेंस भी होना जरूरी है.
नई दिल्ली. अगर आप घर से ही कोई अच्छी कमाई वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या बिजनेस किया जाए तो ये खबर आपके काम की है. हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिसे आप घर से ही आसानी से शुरू करके मोटी कमाई कर सकते हैं. यह बिजनेस उन महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो कोई काम करना चाहती है लेकिन कहीं जाकर काम करना उनके लिए पॉसिबल नहीं है.
दरअसल, हम जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं वो है केचअप और सॉस बनाने का बिजनेस. टोमैटो कैचप या सॉस मार्केट में हाई डिमांड वाला पॉपुलर प्रोडक्ट बन गया है. आजकल हर घर की रसोई, रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड की रेहड़ी पर यह हमें जरूर देखने को मिल जाएगा. ऐसे में अगर आप टोमैटो सॉस बनाने की यूनिट शुरू करते हैं तो यह काफ़ी फायदेमंद साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें – नए साल में मिली बड़ी खुशखबरी, इस सरकारी बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए
कैसे शुरू करें कैचप बनाने का बिजनेस?
कैचप बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपये का निवेश करना पड़ेगा. इसके लिए आपको कैटल, ग्राइंडर मिक्सी, ब्वायलर और कामर्शियल चूल्हे की जरूरत होगी. आप 100 गज की जगह में इस यूनिट को लगा सकते हैं. कैचप बनाने की यूनिट चलाने के लिए 9 से 10 लोगों की जरूरत होती है. वैसे यूनिट में सिर्फ 5 लोग ही कैचप बना सकते हैं लेकिन प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए भी आपको 4-5 लोग और रखने होंगे. यह बिजनेस खाने-पीने से जुड़ा हुआ है इसलिए आपको इसके लिए लाइसेंस लेना जरूरी है.
लाइसेंस के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई
टोमैटो कैचप के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास लाइसेंस भी होना जरूरी है. बिना लाइसेंस के आप यह बिजनेस नहीं चला सकते हैं. यह लाइसेंस fssai की ओर से जारी किया जाता है. इसके लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के 10-15 दिनों में यह आपको मिल जाता है. लाइसेंस मिलने के बाद आप अपने प्रोडक्ट को मार्केट में बेच सकते हैं.
ऐसे मिलेगी बिजनेस के लिए सरकारी मदद
कैचप का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार भी आपकी मदद करती है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आपको कम दरों पर 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन मिल सकता है. बता दें आपको लोन लेने से पहले लाइसेंस भी दिखाना होता है. इसके तहत छोटे-बड़े उद्योगों को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जाता है जिसमें लोन की सुविधा शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business at small level, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Money Making Tips, New Business Idea
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 11:52 IST