business idea
पैसा बनाओ

Business idea capsicum farming business you can make good profit by cultivate colourful shimla mirch



हाइलाइट्स

शिमला मिर्च बेहद कम लागत में होने वाली एक शानदार फसल है.
इसके साथ ही शिमला मिर्च की बुवाई से लेकर उत्पादन होने में अधिक समय भी नहीं लगता है.
बाजार में शिमला मिर्च का दाम 50 से 55 रुपये किलो तक मिल जाता है.

नई दिल्ली. अगर आप खेती के जरिए अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक शानदार आईडिया लेकर आए हैं. इस फसल की खेती से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है. इसकी खास बात यह है कि आप इसे घर से कर सकते हैं. इसकी खेती के लिए आपको बहुत अधिक लागत की जरूरत भी नहीं है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं शिमला मिर्च की खेती के बारे में.

बता दें कि शिमला मिर्च 5 रंगों में पाई जाती हैं. इनमें लाल, पीली, बैंगनी, नारंगी और हरा रंग शामिल है. शिमला मिर्च बेहद कम लागत में होने वाली एक ऐसी फसल है, जिसे उगाकर कोई भी किसान मोटा मुनाफा कमा सकता है.

ये भी पढ़ें – Multilayer Farming: इस तकनीक से एक ही जगह पर उगाएं 4 फसलें, होगी बंपर कमाई

इन राज्यों में होती है खेती
भारत में शिमला मिर्च की खेती कई राज्यों में की जाती है. हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में शिमला मिर्च की खेती बड़े पैमाने पर होती हैं. वहीं जानकारों का कहना है कि इन राज्यों में शिमला मिर्च के उत्पादन के लिए अनुकूल वातावरण हैं.

एक साल में 3 बार हो सकती है इसकी खेती
जानकारों के मुताबिक, शिमला मिर्च की खेती एक साल में 3 बार की जा सकती है. आपको बता दें कि पहली बुवाई जून से जुलाई, दूसरी अगस्त से सितंबर और तीसरी नवंबर से दिसंबर के महीने में की जा सकती है. इसके साथ ही शिमला मिर्च की बुवाई से लेकर उत्पादन होने में अधिक समय भी नहीं लगता है.

इतनी आएगी खर्च
वहीं अगर हम शिमला मिर्च की खेती में खर्च की बात करें तो आपको बता दें कि एक एकड़ में 4 लाख रुपये तक का खर्चा आता है. साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर एक एकड़ में उत्पादन की बात करें तो 15,000 किलोग्राम शिमला मिर्च हो जाती है. बाजार में शिमला मिर्च का दाम 50 से 55 रुपये किलो तक मिल जाता है. अगर हम 50 रुपये किलो के हिसाब से भी देखें तो 15000 किलोग्राम शिमला मिर्च की 7,50,000 रुपये होगी. यानी कोई भी किसान शिमला मिर्च की खेती कर मोटा मुनाफा कमा सकता है.

Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business opportunities, Earn money, Money Making Tips



Source link