लेटेस्ट

भाजपा को सांसद गोमती साय ने विकास के नाम पर आपके क्षेत्र में नही खर्ची फूटी कौड़ी- विधायक प्रकाश नायक


रायगढ़- चार वर्ष पूर्व आपके प्यार और आशीर्वाद से मुझे विधायक बनने का अवसर प्राप्त हुआ था।मुझे आप लोगो द्वारा तीन मर्तबे जिला पंचायत चुनाव में भी जीत दिलाया गया।आप लोगो के प्यार और अहसान का कार्य नायक परिवार लाख प्रयास के बाद भी कभी उतार नही सकता।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम परसरामपुर में आयोजित 6 ग्राम पंचायतों के वार्ड प्रभारियों एवम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी है रखते हुए बताया कि मैं सदैव से ही आपके सुख दुख में शामिल होने प्रयासरत रहा हूं।वर्ष 2003से अब तलक आई बाढ़ की विभीषिका के दौरान हर परिस्थितीयो में आपके साथ खड़ा रहा।मेरे विधानसभा की जनता मेरा परिवार है।नायक परिवार आपसे अलग नही है।

Mla%20Prakash%20Nayak1Sep3

उन्होंने आगे विधानसभा चुनाव को लेकर बताता कि रायगढ़ विधानसभा में कोई भी बाहरी प्रत्याशी आकर स्थानीय लोगो का भला नही कर सकता है।पूर्व में भाजपा के रमन सरकार के 15 वर्षो तक 14 सौ 68 रुपए से अधिक धान के कीमतों में वृद्धि नही की जा सकी।परंतु कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार ने अपना वायदा पूरा करते हुए धान की कीमत 25 सौ रुपए तीन वर्षो तक दिए जाने के बाद 26 सौ 40 रुपए की दर से धान खरीदी किए जाने का कार्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ब्दवारा किया जा रहा है।वही अगामी वर्ष से 28 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी किए जाने की बात बताई गई।प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम गांव ,गरीब,किसान,सियान हर वर्ग के लिए कार्य किया।वही रायगढ़ विधानसभा में आपके मांग के अनुरूप विकास कार्यों को प्राथमिकता प्रदान कर पूरे किए गए है।परंतु भाजपा की सांसद गोमती साय ने आज पर्यंत आपके क्षेत्र में विकास कार्यों के नाम पर फूटी कौड़ी भी खर्च करने की जहमत नहीं उठाई गई।

कांग्रेस को जीत दिलाने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कसी कमर

गौरतलब हो कि आगामी विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।सभी राजनीतिक दल अपने पार्टी को जीत दिलाने प्रचार प्रसार में लगे हुए है।वही रायगढ़ विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहराने विधायक प्रकाश नायक के नेतृत्व में लगातार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैठको का दौर जारी है।पूर्व में जहा विधायक प्रकाश नायक की अगुवाई में शहरी क्षेत्र एवम गड़उमरिया सेक्टर में प्रभारियों एवम कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।वही इसी तारतम्य में ग्राम परसरामपुर में 6 ग्राम पंचायत जिनमे लिप्ति,नदीगांव, सुरसी,परसरामपुर,सूरजगढ़, रानीडीह, कोर्रा,पोरथ एवम तोरा के वार्ड प्रभारियों एवम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई।वही बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए उन्हें अगामी विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाते हुए प्रदेश कांग्रेस एवम रायगढ़ विधानसभा में हुए विवाद कार्यों की जानकारी जन इन तक पहुंचाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।वही आयोजित बैठक उपरांत कांग्रेसी कार्यकर्ता जोश से लबरेज नजर आए।

इनकी रही उपस्थिति

Mla%20Prakash%20Nayak1Sep2

आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष केशव पातर,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,अरुण शर्मा,पदमन प्रधान,नंदकिशोर विश्वाल,पूर्णचंद बैरागी,नरेश साहू,नरेंद्र डनसेना,मानव साहू,बुद्धदेव,गोवर्धन,संजय,रजनीश,शनि सिंह,राजू,नेहरू,चक्रधर सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।