पटना में मेयर की कुर्सी पर सीता साहू ने एक बार फिर से कब्जा जमा लिया। साहू ने कांटे के मुकाबले में महजबीं को 18 हजार से अधिक मतों से पराजित किया। वहीं, डिप्टी मेयर पद पर रेशमी चंद्रवंशी ने अंजना गांधी को चुनाव में शिकस्त दी है। रेशमी चंद्रवंशी ने इस चुनाव में 5 हजार से अधिक वोट से जीत दर्ज की है।
इधर, गया से मेयर पद पर गणेश पासवान ने बाजी मारी तो डिप्टी मेयर पद पर चिंता देवी ने जीत हासिलकी। इसी तरह, आरा नगर निगम में मेयर पद पर इंदु देवी ने कब्जा जमाया तो डिप्टी मेयर पूर्ण देवी, भागलपुर से मेयर वसुंधरा लाल तो डिप्टी मेयर पद पर सलाउद्दीन ने जीत दर्ज की।