पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, बैठक में बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की स्थिति पर आवाज कैसे मुखर करने को लेकर चर्चा की गई ओर रणनीति बनाई गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जेडीयू की हार को बीजेपी की साजिश बताया और सीटों में आई गिरावट के लिए भी पुराने साथी को जिम्मेदार ठहराया।
बैठक में 2024 चुनाव को देखते हुए नीतीश की भूमिका राष्ट्रीय स्तर पर क्या हो इसपर भी मंथन किया गया। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाई है। इस सरकार को आरजेडी, कांग्रेस एवं वामदलों सहित सात दलों का समर्थन प्राप्त है।