देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। इस मौके पर दिल्ली-NCR के मंदिरों में आज आयोजन होने हैं। ऐसे में घर से निकलते हैं तो आपको ट्रैफिक जाम की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि कई रूट पर आवागमन प्रतिबंधित और कई रूट डाइवर्ट कर दिए गए हैं।
इस्कॉन मंदिर सेक्टर 33 और सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है, ऐस में यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
एनटीपीसी अंडरपास चौराहे से गिझौड चौराहे की ओर और गिझौड चौक से एनटीपीसी की तरफ हर तरह के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिन वाहन चालकों को गिझौड़ चौराहे से अट्टा अंडरपास की तरफ जाना है, वे गिझौड़ चौराहे से बांये मुडकर होशियारपुर तिराहे से दाहिने मुड़कर सिटी सेन्टर/गिझौड़ चौक से दाहिने मुड़कर समरविला तिराहा होकर अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकते हैं।