झारखंड: दुमका छात्रा की मृत्यु के मामले में पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई: दुमका पुलिस
झारखंड: दुमका छात्रा की मृत्यु के मामले में पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई: दुमका पुलिस
इससे पहले पुलिस द्वारा दर्ज बयान में मृतका की उम्र 19 साल बताई गई थी जिसे बाद में सुधार कर 15 साल किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2022
बिहार: गया में दिनदहाड़े एक पत्रकार के परिवार को बंधक बनाकर डकैती का मामला सामने आया है
बिहार: गया में दिनदहाड़े एक पत्रकार के परिवार को बंधक बनाकर डकैती का मामला सामने आया है।
भारत सोनी, एएसपी, गया ने बताया, "रिपोर्ट में बताया गया है कि 5 लोग आए थे, जिन्होंने इनको बंधक बनाकर कीमती सामान लूटा है। मामले में गिरफ़्तार की कोशिश की जा रही है।" (31.08) pic.twitter.com/Y0A3dC11aD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2022
टिकटॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी अब भी उलझी! बेटी ने की CBI जांच की मांग
टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता रहीं सोनाली फोगाट की गोवा के एक होटल में 23 अगस्त को परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत की वजह अबतक खुलकर सामने नहीं आई है कि उनकी मौत हुई है या हत्या की गई है। सोनाली फोगाट की मौत के मामले में उनकी बेटी यशोधरा फोगाट ने सवाल पूछा है कि मेरी मांग की मौत की जांच अबतकसीबीआई को क्यों नहीं सौंपी गई। उन्होंने कहा कि मेरी मां की मौत की जांच सीबीआई से ही कराई जाए।