तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्देशक के.विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में आयु संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था। उन्हें 2016 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और 1992 में पद्मश्री से नवाजा गया था। वह अपने करियर में 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड, पांच नेशनल अवॉर्ड और पांच नंदी अवॉर्ड अपने नाम कर चुके थे।