दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई है। लोगों का दम घुट रहा है। राजधानी में कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 550 के पार पहुंच गया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 563 (गंभीर) श्रेणी में है, एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में AQI 489 (गंभीर) श्रेणी में है।