8562a54c 2fbe 42e2 919b 26d27de52d3f1683812917807 1683833438
Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में IPL सट्‌टे का बड़ा नेटवर्क टूटा: 2 करोड़ का मिला ट्रांजेक्शन, 3 लाख खाते में कराया होल्ड,गिरफ्तार 3 आरोपियों में 2 भिलाई के



कांकेर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में तीन फाइलें दो भिलाई के हैं।  पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।  - दैनिक भास्कर

पुलिस गिरफ्त में तीन फाइलें दो भिलाई के हैं। पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़ की कांकेर पुलिस ने छापेमारी में करोड़ों के सट्टे का भंडाफोड़ किया है। 2 करोड़ से ज्यादा के सट्टे के मामले में पुलिस ने 3 गिरफ्तार किए हैं। डॉकिट में भिलाई के दो युवकों से 1 करोड़ 92 लाख के ब्रोकरेज की डिटेल पुलिस को मिली है। वहीं 3 लाख 50 हजार रुपए पुलिस ने रहने के मौके में विवरण होल्ड किया है।

पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक राकेश रजक, घनश्याम धनकर और टोमन कुमार यादव अलग-अलग इलाके में चौक चौक, लेक व्यू हॉटल, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। सूचना ही मिला पुलिस ने अलग-अलग टीम रहने वाले वन्यजीवों पर दबिश दी और तीनों युवकों को हिरासत में लेकर मांगी ली तो मोबाइल के माध्यम से सट्टा शिकायत के रिकॉर्ड पुलिस को मिले, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है

पुलिस ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है

निकोन के पास से मिले मोबाइल और बैंक खाते की जांच करने पर 1 करोड़ 93 लाख का बहाना के सबूत पुलिस को मिले हैं। इसके अलावा मुनाफे में 3 लाख 52 हजार रुपये थे जिसे पुलिस ने होल्ड कर दिया है। लगातार ऑनलाइन सट्टे की मिल रही शिकायत के बीच कोतवाली पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मच गया है।

एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है, दो अन्य लोग अंशुल प्रसाद और संदीप उपाध्याय जिनके खाते में पैसे भेजे गए हैं उनकी भी तलाश में टीम देखकर गई है। एक ही साथ आंखों की जांच में सट्टे से जुड़े और नाम भी सामने आ सकते हैं। दोषी छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान की धारा 6 के तहत कार्रवाई करते हुए नियुक्ति को गिरफ्तार कर एक्सपोजर रिमाण्ड में भेजा जाता है।

खबरें और भी हैं…



Source link