वहीं, प्रदर्शन स्थल पर पानी और शौचालय की व्यवस्था को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने योगी सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि प्रशासन और सरकार अपना दिमाग ठीक कर ले वरना जिला मुख्यालयों पर भी हम पहुंच जाएंगे। किसान नेता टिकैत ने कहा था कि लोग बाहर से आ रहे हैं। धरना प्रदर्शन के लिए तो यहां पानी और शौचालय की व्यवस्था तो होनी ही चाहिए थी। टिकैत ने कहा अजय मिश्रा टेनी 120बी के मुलजिम हैं कोई भी मुलजिम देश का गृहराज्य मंत्री नहीं रह सकता।
वहीं, राकेश टिकैत से जब यह पूछा गया कि क्या यह प्रदर्शन 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर किया जा रहा है? तो उन्होंने कहा कि यहॉ लोग चुनाव में बेइमानी से जीतेंगे, जनता तो इन्हें वोट देने वाली नहीं है। यह बंदूक के दम पर चुनाव जीतेंगे। हारे हुए उम्मीदार को यह सर्टिफिकेट देंगे।”