bb5faf85 436a 4309 bffb 6c1e993704e7 1685161543715
Chhattisgarh

भालुओं ने किया 2 ग्रामीणों पर हमला: चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे गांववाले, भालुओं को जंगल में खदेड़ा, घायलों का इलाज जारी



गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
जिला अस्पताल में घायलों की कराई गई भर्ती।  - दैनिक भास्कर

जिला अस्पताल में घायलों की कराई गई भर्ती।

जिले में शुक्रवार रात गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) ने दो दावेदारों पर भालुओं ने हमला कर दिया। इसमें दोनों ग्रामीण घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। ये मामला मरवाही वन मंडल के मड़वाही गांव का है।

जानकारी के अनुसार मड़वाही गांव में शुक्रवार की रात दो पड़ोसी बलिराम और आनंद राम अपने घर के सामने बैठे थे। इसी दौरान नर और मादा अपने 2 शावकों के साथ वहां पहुंचे। भालुओं ने दोनों पड़ोसियों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों हाथ का और पेट में चोट लगती है। इनमें से एक की हालत गंभीर है।

दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।

दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।

शोक संतप्त चीख-पुकार सुनने पर बाकी गांववाले पहुंच गए। वे दोनों पड़ोसी भालुओं से बच गए। फ्रीज ने भालुओं को किसी तरह से जंगल की ओर खदेड़ा। लोग दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां बलिराम और आनंद राम का उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि बियर लैंड के नाम से मशहूर मरवाही वनमंडल के घने इलाकों से जलते हैं, सहन 41 डिग्री की भीषण गर्मी में भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी इलाके का लगातार रुख कर रहे हैं। ऐसे में भालुओं के हमले का डर हमेशा बना रहता है।

खबरें और भी हैं…



Source link