10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्टर आयुष शर्मा ने हाल ही सलमान खान के साथ अपनी पहली पहली मुलाकात का किस्सा बताया। एक्टर ने कहा कि वह सलमान ने पहली बार देर रात अर्पिता खान के घर पर मिले थे। आयुष ने बताया कि उस वक्त वह और अर्पिता रिलेशनशिप में थे। हालांकि, सलमान को इस बात की जानकारी नहीं थी।

आयुष ने बताया सलमान से पहली मुलाकात का किस्सा
ब्रूट से बातचीत के दौरान आयुष ने कहा- अर्पिता की मां को हमारे रिलेशनशिप के बारे में पता था। हालांकि, सलमान भाई हमारे बारे में नहीं जानते थे। एक बार अर्पिता ने मुझे टीवी देखने के लिए अपने घर पर इनवाइट किया था। मैंने उनसे कहा कि अगर आपके भाई को पता चला तो वह नाराज होंगे। इसपर अर्पिता ने मुझसे कहा कि वह कर्जत में हैं।

अर्पिता के घर पर पहली बार सलमान से मिला: आयुष
आयुष ने आगे कहा- ‘हम साथ बैठकर टीवी देख रहे थे, तभी घर की डोर बेल बजी…सामने सलमान खान थे। यह पहला मौका था जब मैं सलमान से मिला था। मैंने सलमान को अपना परिचय दिया कि मैं आयुष शर्मा हूं। उन्होंने पलटकर बड़ी ही मासूमियत से कहा- मैं सलमान खान हूं। मैंने कहा कि मैं जानता हूं, हमारे बीच पहली मुलाकात काफी अजीब हो गई। सलमान कुछ देर बाद वहां से चले गए। इसके बाद मैं भी अर्पिता के घर से चला गया।’
अगले दिन सलमान का फोन आया: आयुष
आयुष ने आगे कहा- ‘अगले दिन सलमान ने मुझे फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। मुझसे मिलने के बाद सबसे उन्होंने कहा- ‘मैंने तुम्हारे बारे में रिसर्च की, तुम अच्छे लड़के हो।’ क्या तुम मेरी बहन को डेट कर रहे हो? मैंने उनसे कहा- हां। सलमान ने मुझसे पूछा कि तुम कितने साल के हो? मैंने कहा- 24 साल का हूं।’

जब आयुष ने सलमान से मांगा था अर्पिता का हाथ
उन्होंने कहा- ‘सलमान ने मुझसे फ्यूचर प्लान के बारे में सवाल किया, तो मैंने कहा- ‘मैं अर्पिता से शादी करना चाहूंगा। हालांकि, तब तक मैंने अर्पिता को शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था। मैं उस वक्त केवल 24 साल का था, इसलिए मेरी इस बात पर सलमान ने कहा- क्या आप खुद बच्चे नहीं हैं?

मैं उस वक्त कुछ काम नहीं करता था: आयुष
आयुष ने आगे कहा- मैं सलमान के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहना चाहता था। इसलिए मैंने उन्हें बता दिया कि मैं इस वक्त कोई काम नहीं करता हूं। मेरे पास जो कुछ भी है, वो सिर्फ मेरी फैमिली का है। इसमें मेरा कुछ नहीं है। मुझे आगे अपने लिए बहुत कुछ करना है। मेरी बातें सुनकर सलमान ने कहा- आप एक ईमानदार आदमी हैं और अर्पिता एक सच्ची इंसान है। आप कल मेरे पिता सलीम खान से मिल सकते हैं।

सलमान ने आयुष-अर्पिता को गिफ्ट की थी खास पेंटिंग
बातचीत के दौरान आयुष ने अपने घर का एक कोने में सलमान खान की पेंटिंग दिखाते हुए कहा- ‘यह सलमान भाई ने हमें गिफ्ट किया है। यह हिस्सा एक मुस्लिम प्रेयर आयतुल कुरसी है और ये नमाज के अलग-अलग पोज हैं। मैंने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि मुझे कुछ ऐसा चाहिए जो बहुत सारी एनर्जी दे। इसलिए उन्होंने हमें ये तोहफे दिए।
बता दें कि आयुष पहले सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में काम करने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर से फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, हालांकि क्रिएटिव डिफरेंस के चलते उन्होंने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया।