Abhivykti App
Latest

थाना उरगा परिसर में महिला सुरक्षा से संबंधित अभिव्यक्ति एप, गुड टच बेड टच, महिला संबंधित अपराध, सायबर क्राईम विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया……


कोरबा , श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा यु उदय किरण (भा.पु.से.) के दिशा निर्देश एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उरगा तेज कुमार यादव के नेतृत्व में आज दिनांक 13.05.2023 को थाना उरगा परिसर में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा महिला सुरक्षा से संबंधित अभिव्यक्ति एप, गुड टच बेड टच, महिला संबंधित अपराध, सायबर क्राईम विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Abhivykti App

थाना क्षेत्रान्तर्गत लगभग 500 की संख्या में मितानिन, महिला समुह महिलाए एवं छात्राएं उपस्थित रहे जिन्हें श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सायबर ठगी, सायबर अपराध, एटीएम ठगी, चिटफंड ठगी कम्पनी आदि से बचने के उपाए तथा महिला सम्बन्धि अपराध के बारे में जानकारी दिया गया, साथ ही अभिव्यक्ति एप डाउन लोड़ कराकर एप के द्वारा घर बैठे महिला संबंधित शिकायत करने की जानकारी दिया गया।

Abhivykti App

जिसमें उपस्थित महिलाओं के द्वारा काफी रूचि लेकर बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया।