Cyber Prahari1
लेटेस्ट

जागरूकता अभियान “साइबर प्रहरी ” के जरिए साइबर अपराध को लेकर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान….


Cyber%20Prahari5
रायगढ़ । बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए संपूर्ण रायगढ़ जिला में उप पुलिस महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज रायगढ़  राम गोपाल गर्ग के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सदानंद कुमार के निर्देशन पर साइबर अपराध से बचने हेतु साइबर प्रहरी नाम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

Cyber%20Prahari2
Cyber%20Prahari3

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी लैलूंगा मोहन भारद्वाज द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 10.9.2023 को थाना के सामने, जनपद पंचायत एवं स्टेट बैंक के सामने व लैलूंगा पत्थलगांव मेन रोड बाजार चौक के पास बैनर लगाकर लगातार होने वाले साइबर अपराध से बचने के संबंध में लोगों को इसे कैसे बचा जा सकता है और हमें बचने के लिए क्या करना चाहिए इस संबंध में जागरूक किया गया लोग पुलिस की इस पहल को देखकर रायगढ़ पुलिस व थाना लैलूंगा पुलिस की काफी सराहना किये एवं पुलिस के साथ साथ स्वयं अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु आश्वासन दिए।