बीएसएफ ने कहा, “सैनिकों ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन जब वह नहीं रुका तो घुसपैठिए पर गोली चलाई गई। इलाके की तलाशी लेने पर आठ पैकेट (लगभग 8 किलो) नारकोटिक्स के मिले, जिसमें हेरोइन होने की संभावना है।”
बीएसएफ ने आगे बताया कि घुसपैठिया पाकिस्तान की तरफ रेंगता हुआ भाग गया। जवानों ने मौके पर जाकर देखा तो खून फैला हुआ था। इससे माना जा रहा है कि तस्कर को गोली लग गई है और वह घायल है।”