ashneer grover
एजुकेशन/करियर

Ashneer Grover के CrickPe ने पेड सब्सक्रिप्शंस की शुरुआत की




ashneer grover

क्रिकेट से जुड़े फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप CrickPe ने पेड सब्सक्रिप्शंस की शुरुआत की है। क्रिकपे अशनीर ग्रोवर का तीसरा यूनिकॉर्न है। इस ऐप ने जीरो प्लेटफॉर्म फीस के साथ CrickPe Pro ऑफरिंग के तहत इस सब्सक्रिप्शंस की शुरुआत की है। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को प्लेटफॉर्म पर अट्रैक्ट करना है। एशिया कप टूर्नामेंट के ठीक पहले इसे लॉन्च किया गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। खास बात यह है कि क्रिकपे की यह ऑफरिंग ऐसे वक्त आई है, जब इंडिया में रियल-मनी गेमिंग इंडस्ट्री मुश्किल से गुजर रही है। सरकार के प्लेयर्स के डिपॉजिट मनी पर 28 फीसजी जीएसटी लगाने के ऐलान का इस इंडस्ट्री पर बहुत खराब असर पड़ा है। इससे गेमिंग कंपनियों पर टैक्स का बोझ बहुत बढ़ जाएगा।

क्या है प्लान?

क्रिकपे की इस ऑफरिंग के तहत कंज्यूमर्स 200 रुपये के मंथली प्लान या 1,000 रुपये के सालाना प्लान से सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं। उन्हें इस प्लान को खरीदने के लिए अपने वॉलेट को टॉप-अप करना होगा। इस प्लान को खरीदने वाले प्लेयर्स के विनिंग अमाउंट पर कंपनी 10 फीसदी की प्लेटफॉर्म फीस माफ कर देगी। कंपनी ने बताया है कि कंज्यूमर्स विनिंग्स पर एक्स्ट्रा 5 फीसदी कमाई के लिए अपनी टीम को शेयर भी कर सकते हैं। हालांकि, यह कैसे काम करेगा, इस बारे में अभी डिटेल नहीं आई है।

ऐप पर प्लेयर्स अट्रैक्ट करना है मकसद

विनिंग्स का ज्यादा हिस्सा प्लेयर्स को ऑफर करने से क्रिकपे को ज्यादा प्लेयर्स को अट्रैक्ट करने में मदद मिल सकती है। साथ ही उसे पुराने प्लेयर्स को अपने ऐप पर बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। अभी इस मार्केट में Dream11 का दबदबा है। इसकी करीब 90 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

मार्च में हुई थी क्रिकपे की शुरुआत

क्रिकपे भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर का तीसरा यूनिकॉर्न है। इसे उन्होंने अपनी पत्नी माधुरी जैन के साथ मिलकर शुरू किया है। इसे आईपीएल टूर्नामेंट के एक हफ्ते पहले मार्च 2023 में लॉन्च किया गया। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने सीड फंडिंग के रूप में करीब 40 लाख डॉलर जुटाए थे। क्रिकपे 18 से ज्यादा उम्र के लोगों को एक वर्चुअल टीम बनाने का मौका देती है। प्लेयर्स चाहें तो ‘फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट’ की तरफ से बनाई गई टीम को भी सेलेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद उन्हें पेड कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना होता है। रियल लाइफ गेम्स में टीम के प्रदर्शन के आधार पर कैश प्राइज मिलता है।



Source link