गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 05 फरवरी 2023/ जिला प्रशासन द्वारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के स्थापना की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में जनभागीदारी के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 5 फरवरी को प्रातः 6.30 बजे से सायक्लोथान का अयोजन किया गया है। सायक्लोथान का आयोजन 3 वर्गो में मल्टीपर्पस शाला मैदान पेंड्रा से गौरेला (सिटी सर्किट) 20 किलोमीटर, पेंड्रा से केंवची 30 किलोमीटर एवं पेंड्रा से कबीर चबूतरा 50 किलोमीटर की रूट पर किया जा रहा है। आनलाईन पंजीयन के लिए लिंक https://forms.gle/jK14v7mZuSs6Vf7r9 पर जाकर पंजीयन करा सकते है। ऑफलाइन पंजीयन के लिए ’ऑन द स्पॉट’ सुबह 5 से 6 बजे तक करा सकते है।
साईक्लोथोन इवेंट में भाग लेने वाले गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के बाहर के प्रतिभागियों का आगमन हो चुका है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो से आए प्रतिभागियों ने आज जिले के अनेक पर्यटन स्थलों का आनंद लिया। उन्होंने प्रकृति की गोद मे बसे मलनिया डैम की सुंदरता का आनंद लिया और डूमर पानी में प्राकृतिक जलश्रोत में पानी पी कर लुफ्त उठाया। प्रतिभागियों ने जिले की सबसे ऊंची चोटी राजमेरगढ से ढलती शाम में डूबते सूर्य का नजारा लिया, मैकल पर्वत के निचली शिखर में बसे गौरेला अंचल की सुंदरता को देख कर प्रसन्न हुए। वे जलेश्वर महादेव और जोहिला नदी का उद्गम भी देखे। जिले के बाहर से आए प्रतिभागियों को पर्यावरणविद श्री संजय पयासी ने रिवर कंजरवेशन और जैवविविधता के बारे में जानकारी दी।