14 सितंबर 1990…जगह प्राग का शहर वैलटावा..यहां लोगों को नदी किनारे एक लाश तैरती दिखती है. सूचना मिलते ही चेकोस्लोवाकिया पुलिस मौके पर पहुंचती है. लाश के जिस्म पर कोई कपड़ा नहीं था, उसके दोनों हाथ पीछे बंधे थे और पैर खुले हुए थे. गरदन पर कुछ अजीब तरह के निशान भी दिख रहे थे…पहली ही नज़र में मामला हत्या का लग रहा था, लेकिन लाश के आसपास हत्या या फिर हत्यारे से जुड़े कोई सबूत नहीं मिलते. पुलिस आसपास किसी चश्मदीद की तलाश करती है, लेकिन कोई हाथ नहीं लगता. पुलिस मामले को दर्ज कर घटना की तफ्तीश शुरू करती है… इन्वेस्टिगेशन में महिला की पहचान 30 साल की ब्लैंका बोस्कोवा के तौर पर होती है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट ब्लैंका की दर्दनाक हत्या का खुलासा करती है. उसकी हत्या उसकी ब्रा से गला घोंट कर की गई थी..
Source link
