AB 512
Crime

Apradh Lok L : खून पीने के शौक ने बना दिया सीरियल किलर, कत्ल के तरीके से कांप जाते थे पुलिसवाले




23 जनवरी 1978…जगह कैलिफोर्निया का सैन क्वैंटिन शहर…दोपहर करीब दो बजे 22 साल की टेरी वालिन घर पर अकेली थीं…उनके पति किसी काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. किचन में काम खत्म कर जब वो ड्राइंगरूम पहुंचती हैं तो उन्हें वहां करीब 30 साल का संदिग्ध शख्स खड़ा दिखता है. उसके हाथ में एक बंदूक होती है. इससे पहले कि टेरी वालिन कुछ समझ पातीं संदिग्ध शख्श ने उनके जिस्म पर धड़ाधड़ तीन गोलियां उतार दीं. टेरी उस वक्त 3 महीने की गर्भवती थीं। कातिल का मकसद टेरी को सिर्फ मारना ही नहीं था…इसके बाद उसने जो किया वो सोच से भी परे था..जुर्म की दुनिया में आज बात होगी कैलिफोर्निया के सीरियल किलर रिचर्ड ट्रेंटन चेज की जिसे ड्रैकुला किलर भी कहा जाता था. इस दरिंदे ने 1977 और 78 यानी मात्र एक साल में छह लोगों की हत्या की और उनका खून पी गया. 



Source link