Pathaan
बॉलीवुड समाचार

‘पठान’ की सफलता के बीच शाहरुख खान की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जॉन से मतभेद पर दिया बड़ा बयान, इस मामले पर भी तोड़ी चुप्पी



चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर शानदार वापसी करने पर शाहरुख खान ने कहा, “मैं कभी जल्दबाजी में कोई फिल्म खत्म नहीं करता क्योंकि मेरा मानना है कि मैं लोगों को खुशी बांट सकूं। जब मैं इसमें फेल होता हूं तो सबसे ज्यादा दुख मुझे ही होता है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं आपसे खुशी बांट सका।

पिछले चार सालों में क्या-क्या किया? मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा कि उनके लिए भी कोरोना काल मुश्किल रहा है। वो घर पर थे। लेकिन इससे अच्छी बात ये हुई थी कि उन्हें अपने बच्चों को बड़ा होते हुए देखने का फर्स्ट हैंड एक्सपीरिएंस मिला।

फिल्म नहीं चलने पर प्रोफेशन बदलने वाले थे शाहरुख

किंग खान ने आगे कहा, ‘लोग कह रहे थे फिल्में नहीं चलेंगी तो मैंने दूसरा बिजनेस आइडिया सोचना शुरू किया था। मैंने सोचा था मैं रेड चिलीज फूड ईटरी के नाम से रेस्टोरेंट खोलूंगा। मैंने इस समय में इटालियन खाना बनाना सीखा। फिर मैंने अपनी फिल्म के शूट्स पर आदि (आदित्य चोपड़ा) को पिज्जा खिलाया तो उसने कहा कि वो मुझे काम आगे भी देगा।



Source link