comp 12 8 1694007168
एंटरटेनमेंट

इंडिया-भारत विवाद के बीच अक्षय ने फिल्म का टाइटल बदला: रानीगंज- द ग्रेट इंडियन से बदलकर ग्रेट भारत रेस्क्यू रखा; कल रिलीज होगा टीजर



4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
comp 12 8 1694007168

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म रानीगंज- द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू का नाम बदलकर रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू रख दिया है। जाहिर है कल से ही इस बात पर चर्चा है कि इंडिया को अब ऑफिशियली भारत के नाम पर जाना जाएगा।

G20 समिट में शामिल वर्ल्ड लीडर्स के लिए भेजे आमंत्रण पत्र में परंपरा से हटकर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा है। अब अक्षय ने भी इसी क्रम में अपनी फिल्म का नाम बदल दिया है। गुरुवार को फिल्म का टीजर रिलीज होगा।

अक्षय कुमार ने शेयर किया फिल्म का मोशन पिक्चर
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक मोशन पिक्चर शेयर किया। उन्होंने लिखा- 1989 की बात है, एक आदमी ने वो कर दिखाया, जो लगभग असंभव था। भारत के सच्चे हीरो की कहानी देखिए। मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में..

capture 1694006882

अक्षय कुमार ने लिखा है कि फिल्म का टीजर कल यानी गुरुवार को रिलीज होगा
इंडिया और भारत को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। विपक्षी पार्टियों ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा है। इनका कहना है कि सरकार विपक्षी दलों की एकजुटता देख कर डर गई है, इसी वजह से इंडिया शब्द को मिटाना चाहती है।

f5pl7opbuaadjp41693913238 1694006954

जाहिर है कि कल अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया पर भारत माता की जय लिखा था। यूजर्स ने अनुमान लगाया कि बिग बी शांति पूर्वक सरकार के इस कदम को सपोर्ट कर रहे हैं।

screenshot 2023 09 05 1655261693913340 1694007001

15 अगस्त को भारत के नागरिक बने थे अक्षय
अभी हाल ही में 15 अगस्त के मौके पर अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिली। इससे पहले तक उनके पास कनाडाई नागरिकता थी। अक्षय को 2011 में कनाडाई संघीय चुनाव के बाद वहां की कंजरवेटिव सरकार ने कनाडा की नागरिकता दी थी।

अक्षय की बैक-टु-बैक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, तब उन्होंने दोस्त की सलाह पर कनाडा में बसने का फैसला किया था। उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था और उन्हें वहां की नागरिकता मिल गई।

हालांकि आम चुनावों के वक्त वे वोट नहीं डाल पाते थे। इसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता था। अंत में अक्षय ने दिसंबर 2019 में भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया।



Source link