Chori
Latest

मंदिर में हो रही चोरियों के आरोपी पकड़ाए, न्यायिक रिमांड में भेजे गए जेल….


पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर पंजाब नेशनल बैंक के सामने पेंड्रा, ग्राम कुदरी के शिव मंदिर तथा ग्राम सेवरा के शिव मंदिर में चोरी होने की घटनाओ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने माल मुलजिम पता तलाश हेतु त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया।
थाना पेंड्रा एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा लगातार पता तलाश एवं छापेमारी की कार्यवाही के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धोबहर थाना पेंड्रा निवासी दुर्गेश केसरवानी पिता स्व. अमृतलाल केसरवानी उम्र 38 साल हाल मुकाम न्यायालय के सामने गौरेला एवं कल्याण दास सोनवानी उर्फ गुड्डू पिता स्व. लालमन सोनवानी उम्र 34 वर्ष निवासी मालाडाड थाना मरवाही के द्वारा मंदिरों में चोरी की जा रही है की सूचना पर अलग-अलग दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होंने अपना अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Chori

कल्याण दास सोनवानी उर्फ गुड्डू ने ग्राम कुदरी के शिव मंदिर में चोरी करना तथा दुर्गेश केसरवानी ने हनुमान मंदिर पेंड्रा, शिव मंदिर सेवरा में चोरी करने का जुर्म कुबूल किया, दोनों आरोपियों के पास से मंदिरों से चुराए हुए घंटी, तांबे का शेषनाग, पीतल की गदा, बर्तन, हारमोनियम, एंपलीफायर, लाउडस्पीकर तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कुल जुमला रकम 70 हजार का मशरूका जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया….