14a6bf75 708f 447f 9f6f 2c2efaa86c7e 1684769548365
Chhattisgarh

शराब घोटाले के खिलाफ AAP का आंदोलन: सीएम हाउस का घेराव करने पहुंचे थे कार्यकर्ता; सरकार पर लगाया घोटाले का आरोप



रायपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सोमवार को शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन।  - दैनिक भास्कर

सोमवार को शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन।

रायपुर के पुराने तालाब धरना स्थल में सोमवार को शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आप नामांकन और पुलिस के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई। प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर घूस और घोटालों का आरोप लगाया है।

दरअसल, सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग शेयर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पुराना तालाब पहुंचे। जहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सीएम हाउस का घोर अपमान करने के लिए निकले। इस दौरान पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर रखी थी। उन्होंने खिड़कियों पर बैरिकेड लगाकर कुछ दूरी पर ही रोक दिया। और फिर दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ। जिसमें कई अभ्यर्थियों को भी आई है।

92c01e2b 15d9 433f 91f1 65d11f7f3338 1684769518852

प्रदर्शन के दौरान कोमल हुपेंडी ने कहा, छत्तीसगढ़ पूरी तरह से बेफिक्री वाला रवैया अपना रहा है। वे पिछले दिनों अटकों पर डंडे चले गए थे। आज हमारे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। सरकार के लोगों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी जवाब देगी।

कोमल हुपेंडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ रुपये के शराब घोटाले की पोल खोल दी है। अपने अधिकारियों को लेकर राज्यपाल से राष्ट्रपति तक पत्र लिखा। लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। इसके लिए हमने मीडिया के माध्यम से कई सबूत भी दिए, लेकिन इस मामले में किसी भी तरह की जांच और कार्रवाई नहीं की गई।



Source link