रायगढ़ । बालकों का हृदय काफी कोमल होता है कभी-कभी उनसे अत्यधिक डांट फटकार हानिकारक सिद्ध होता है । ऐसा ही एक वाक्या आज चक्रधरनगर अंतर्गत सामने आया । आज दिनांक 21.04.2022 के दोपहर चक्रधरनगर राइनो को साहिब राम कॉलोनी के पास एक गुम बच्चे के मिलने का इंवेट मिला । कॉलर से संपर्क कर डायल 112 में कार्यरत आरक्षक जगदेव मरकाम और ERV वाहन का चालक विजय शर्मा मौके पर पहुंचे । डायल 112 वाहन को देखकर भागने लगा जिसे आरक्षक जगदेव मरकाम दौड़ाकर पकड़ा और पूछताछ किया । 10 वर्षीय बालक पास के ही कॉलोनी का रहने वाला बताया और बोला कि “मैं अपने घर नहीं जाउंगा, मम्मी-पापा मारते हैं” काफी समझाने के बाद भी जब बालक घर जाने को तैयार नहीं हुआ तो आरक्षक उसे वाहन में बिठाकर थाने लाये । थाने के स्टाफ द्वारा भी बालक को समझाया गया किन्तु बालक हट कर ही रहा था । तब चाइल्ड लाइन को सूचना देने पर चाइल्ड लाइन से नारायण यादव थाना आये जिनके द्वारा भी बालक को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु बालक फूट-फूट कर रोने लगा जिसके बाद नारायण यादव बालक को अपने साथ चाइल्ड लाइन लेकर गये । बालक के माता-पिता को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है ।
Related Articles
सरस्वती शिशु मंदिर में पाठ्यक्रम शिक्षा के साथ संस्कारों एवं संस्कृति की भी दी जाती है – सांसद गोमती साय
कुनकुरी। जशपुर जिले के नगर पंचायत कुनकुरी में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी द्वारा आयोजित नवनिर्मित प्रयोगशाला भवन एवं हॉल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय शामिल हुई। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय संस्था प्रमुख द्वारा अतिरिक्त कक्ष की माँग की गई। मांग के आधार पर सांसद […]
ठुसेकेला में तालाब के पास शराब बेच रहा युवक गिरफ्तार, आबकारी एक्ट में गया जेल….
आरोपी से 10 लीटर महुआ शराब व नकद 790 रूपये जप्त, चौकी खरसिया की कार्रवाई…. रायगढ़ । दिनांक 04.05.2022 की रात्रि चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ ठुसेकेला स्कूल मंदिर के सामने तालाब के पचरी के पास अवैध रूप से एक व्यक्ति के शराब बेचने […]
मनरेगा में होगी 11 नए लोकपालों की भर्ती, 22 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
रायपुर ,राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के अंतर्गत 11 नए लोकपालों की नियुक्ति की जाएगी। राज्य मनरेगा कार्यालय द्वारा प्रदेश के 11 जिलों बेमेतरा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, सुकमा, सूरजपुर और मुंगेली में लोकपाल के एक-एक पद पर राज्य […]