whatsapp image 2023 04 27 at 015519 1 1683836674
Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 59 नए मरीज: प्रदेश में 487 एक्टिव मरीज,पॉजिटिविटी दर घटकर 2.00 प्रतिशत हुई



रायपुर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
whatsapp image 2023 04 27 at 015519 1 1683836674

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की गति कम हो गई। प्रदेश भर में 2952 इलाकों में 59 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं 2952 लोगों का इलाज के बाद छुट्‌टी दी गई है। इस बीच किसी मरीज की जान नहीं गई। बढ़ते संक्रमण के मामले में एक तरह से यह छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर है, प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है। हैंलाकि गरियाबंद जिले से 1 मरीज की मृत्यु हो गई।

प्रदेश के 18 फर्जीवाड़े में मिले कोरोना
प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 कोरोना फर्जी मरीज रायपुर जिले से मिले हैं। इसके बाद किले जिले से 10 नागरिकों की पुष्टि हुई है। कोरिया जिले में 6 मरीज मिले हैं। बालोद से भी 6 मरीज मिले हैं। महासमुंद से भी 4 मरीज मिले हैं।

कोरोना संक्रमण के जिलेवार आंकड़े

कोरोना संक्रमण के जिलेवार आंकड़े

धमतरी जिले से 3, रायगढ़ से 3 और दांतेवाड़ा जिले से भी 3 नागरिकों की पुष्टि हुई है। इसी तरह बेमेतरा जिले से 2, कांकेर से 2 और जांजगीर-चांपा से 2 मरीज, नारायणपुर से भी 2 मरीज मिले हैं। इसी तरह सरगुजा से 1, राजनांदगांव से 1, कोरबा से 1, बिलासपुर से 1, बलरामपुर से 1 और बस्तर से भी 1 मरीज का क्रांनता पाया गया है।

छत्तीसगढ़ में लगातार कम हो रही की संख्या प्रदेश में पिछले तीन दिनों में पीड़ितों की संख्या में कमी देखी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। कोरोना संक्रमण से सबसे बड़ा समझौता को-मॉर्बिडिटी यानी कोरोना के अलावा किसी और गंभीर बीमारी की वजह से हुआ है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को अतिरिक्त प्राथमिकता देने के लिए कहा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी को-मॉर्बिडिटी की वजह से होने वाली चिंताओं को लेकर चिंता जाहिर की है और स्वास्थ्य विभाग को भी मरीजों की बेहतरी के निर्देश दिए हैं।



Source link