ईरान के तबरेज शहर में रविवार तड़के एक विस्फोट के बाद एक साथ तीन रिहायशी इमारतें गिर गईं, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। मलबे से एक शख्स को जिंदा निकाला गया है, जबकि अभी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, यह विस्फोट तड़के करीब तीन बजे (स्थानीय समयानुसार) एक दो मंजिला इमारत में हुआ। शिन्हुआ ने पूर्वी अजरबैजान प्रांत के संकट प्रबंधन संगठन के महानिदेशक मोहम्मद बाकर होनरबार के हवाले से कहा, “विस्फोट के प्रभाव से इमारत और आसपास के दो भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गए।”
उन्होंने कहा कि विस्फोट से आसपास की कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है, खिड़कियां टूट गईं। वहीं फार्स समाचार एजेंसी ने बताया कि अधिकारी विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं। बताया गया है कि घायलों में से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईआरएनए ने बताया कि मलबे से एक व्यक्ति को जिंदा निकाल लिया गया। बचाव अभियान जारी है।