फीमेल जेनिटल म्यूटिलेशन (एफजीएम) या आसान भाषा में कहें तो महिला खतना पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोक के बावजूद दुनिया के कई देशों में यह एक हकीकत है. माना जाता है कि अफ्रीका में हर साल 30 लाख लड़कियों पर इसका खतरा मंडरा रहा है. समझा जाता है कि कम से कम 30 अफ्रीकी देशों, यमन, इराकी कुर्दिस्तान और इंडोनेशिया में महिला खतना ज्यादा चलन में है. भारत समेत कुछ अन्य एशियाई देशों में भी इसके मामले मिले हैं.
Source link
