अंतराष्ट्रीय

टीपू सुल्‍तान के सिंहासन पर लगे सोने के बाघ के लिए ब्रिटिश खरीदार ढूंढ रहा ब्रिटेन



नई दिल्‍ली. मैसूर (Mysore) के शासक रहे टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के सिंहासन पर लगे सोने के बाघ (Golden Tiger) को विदेश में बचने पर ब्रिटेन (Britain) ने अस्‍थायी प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल ब्रिटेन इन सोने के बाघों के लिए कोई ब्रिटिश खरीदार ढूंढ रहा है. ब्रिटिश सरकार चाहती है कि वह अपने यहां मौजूद इन ऐतिहासिक सामानों को इस तरह से बेचे कि वह हमेशा उसके देश में ही रहें. बाघ के मुकुट में जड़े आभूषणों की कीमत करीब 15 लाख पाउंड बताई जा रही है. ब्रिटिश सरकार की इस पहल से ब्रिटेन की गैलरी या संस्‍था को इस तरह के ऐतिहासिक सामान खरीदने का वक्‍त मिल जाएगा.

जानकारी के मुताबिक टीपू सुल्‍तान के सिंहासन में आठ सोने के बाघ लगे हुए थे. ब्रिटेन जिस सोने के बाघ का सिर बचने की बात कर रहा है वह इन आठ बाघों में से ही है. टीपू सुल्तान को मैसूर के शेर के नाम से भी जाना जाता है. सिंहासन की तीन जीवित समकालीन छवियां सभी ब्रिटेन में हैं.

इसे भी पढ़ें :- गाय और मंदिरों को लेकर टीपू सुल्तान की थी ये सोच, कैसे थे हिंदुओं से रिश्ते

ब्रिटेन के कला मंत्री लॉर्ड स्टीफन पार्किंन्सन ने कहा बाघ के सिर पर लगा मुकुट टीपू सुल्‍तान के शासन की कहानी बताने के लिए काफी है. ये चमकदान मुकुट हमें टीपू सुलन के शाही इतिहास की ओर ले जाते हैं. हम उम्‍मीद करते हैं कि ब्रिटेन से ही कोई आगे आएगा और इस ऐतिहासिक सोने के बाघ को खरीदेगा.

इसे भी पढ़ें :- टीपू सुल्तान को क्यों कहा जाता है देश का पहला मिसाइल मैन

ब्रिटेन के शाही अतीत में टीपू सुल्‍तान की हार का ऐतिहासिक महत्‍व है. यही कारण है कि ब्रिटेन में टीपू सुल्‍तान की कहानी और उनके शासन से जुड़ी वस्‍तुओं का काफी महत्‍व है. टीपू सुल्‍तान से जुड़ी हर एक जानकारी ब्रिटिन नागरिकों को प्रभावित करती है. टीपू सुल्‍तान की हार के बाद, टीपू के खजाने से कई वस्तुएं ब्रिटेन लाई गईं थी.

Tags: Britain, India britain



Source link